Breaking News

कई घायल, अयोध्या में जर्जर मंदिर की छत ढही, दो कावरियों की मौत

अयोध्या. तुलसीनगर स्थित एक मंदिर की छत मंगलवार रात अचानक ढह गई। हादसे में मंदिर में मौजूद कई श्रद्धालु मलबे में दबे गए। सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग पहुंचे। सभी ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे करीब लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। अयोध्‍या में चल रहा है सवान झूला मेला…
– अयोध्‍या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है।
– इसी में श्रावस्ती और आसपास के जिलों से श्रद्धालु आए थे, जोकि तुलसीनगर के यादव मंदिर में रात्रि विश्राम को ठहरे थे।
– मंगलवार रात करीब 11 बजे रिमझिम बारिश के दौरान अचानक मंदिर की छत भराभराकर ढह गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई।
दो कावरियों की हुई मौत
– सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कराया।
– मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अयोध्या के श्रीराम अस्पताल पहुंचाया गया।
– यहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
– मृतकों में एक की पहचान तेज बहादुर, जबकि दूसरा अज्ञात व्यक्ति शामिल है।
– इसके अलावा एक बच्‍चे समेत करीब छह लोग घायल हो गए।
– गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।