Breaking News
Out Of One Lakh NRIs, 25 Thousand Cast Their Votes In The Lok Sabha Elections
www.vicharsuchak.in

एक लाख अप्रवासी भारतीयों में से 25 हजार ने लोकसभा चुनाव में डाला वोट

बीते लोकसभा चुनाव में विदेश में रहने वाले करीब एक लाख भारतीयों में से 25 हजार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशों में रहने वाले कुल 99,807 भारतीयों ने अपनी नागरिकता नहीं छोड़ी है और उनके नाम विभिन्न राज्यों की मतदाता सूची में शामिल हैं। इनमें 91,850 पुरुष, 7,943 महिलाएं और 14 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें से 25,606 लोगों ने 2019 लोकसभा चुनाव में वोट डाला। इनमें 24,458 पुरुष और 1,148 महिलाएं शामिल थीं।राजधानी दिल्ली में 231 पुरुष और 105 महिलाएं समेत कुल 336 अप्रवासी भारतीय मतदाता के तौर पर पंजीकृत है, लेकिन इनमें से कोई भी वोट डालने नहीं आया। इसी तरह पश्चिम बंगाल के 34 और पुडुचेरी के 272 अप्रवासी मतदाताओं में से किसी ने भी वोट नहीं डाला। हालांकि केरल के सबसे ज्यादा अप्रवासी भारतीयों ने वोट डाला। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पंजीकृत 85,161 अप्रवासी मतदाताओं में से 25,091 ने वोट डाला।

वहीं, विधि मंत्रालय ने प्रॉक्सी वोटिंग से संबंधित बिल संसद में दोबारा पेश करने का प्रस्ताव रखा है। बिल में भारत में वोट करने वाले अप्रवासियों भारतीयों को उनकी जगह प्रॉक्सी वोटर नियुक्त करने का अधिकार देने का प्रस्ताव है। अधिकारियों का मानना है कि ज्यादातर अप्रवासी भारतीय वोट डालने के लिए पैसा खर्च कर भारत नहीं आना चाहते हैं।