Breaking News

इसलिए पहुंचा था झांसी, फोटो क्लिक करते वक्त करंट लगने से जर्नलिस्ट की मौत

झांसी. यहां वाटर एक्सप्रेस की फोटो क्लिक करने के दौरान करंट लगने से फोटो जर्नलिस्ट की मौत हो गई। रवि कन्नौजिया एक अंग्रेजी अखबार में काम करते थे। बताया जा रहा है कि वे एक वीमेन जर्नलिस्ट के साथ न्यूज कवरेज के लिए यहां आए थे। फोटो लेने के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़े थे। इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने फोटो जर्नलिस्ट की फैमिली को 20 लाख रुपए की मदद का एलान किया है। फोटो क्लिक करते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए…
– जानकारी के मुताबिक, वॉटर एक्सप्रेस झांसी रेलवे यार्ड पर खड़ी थी। शाम करीब 6 बजे रवि फोटो लेने के लिए ट्रेन के ऊपर चढ़े थे।
– इसी दौरान ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
– रेलवे पीआरओ गिरीश कंचन ने हादसे की पुष्टि की है।
काफी देर तक पड़ा रहा शव
– मौके पर काफी देर तक पड़ा रहा। जानकारी मिलने पर पुलिस और रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे।
– रवि के साथ आई जर्नलिस्ट ने इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
बुंदेलखंड के लिए गई थी वाटर एक्सप्रेस
– बुदेलखंड में पानी की दिक्त को देखते हुए केंद्र सरकार की वाटर एक्सप्रेस 4 मई की रात को झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।
– बताया जा रहा था कि 10 वैगन वाली इस ट्रेन में 5 लाख लीटर पानी भरा जा सकता है।
– इसे महोबा जाना था, लेकिन जिला प्रशासन और रेलवे के बीच बातचीत नहीं हो पा रही है इसलिए यह झांसी रेलवे स्टेशन के यार्ड में ही खड़ी है।