Breaking News

इंडि‍या में पहली बार ‘रिक्‍शा ऑन कॉल’, बनारसियों को मोदी की सौगात

वाराणसी.नरेंद्र मोदी एक मई को काशी में दो नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। 11 मांझियों को सुधांशु फाउंडेशन की मदद से ई-बोट और भारत माइक्रो क्रेडिट के सहयोग से 1000 ई-रिक्शा बाटेंगे। भारतीय माइक्रो क्रेडिट के एडवाइजर प्रवीण सिंह ने बताया कि इंडि‍या में पहली बार ओला कैब बनारस में ‘रिक्‍शा ऑन कॉल’ के नाम से ऑनलाइन ई-रिक्‍शा की बुकिंग करेगी। इतना ही नहीं सभी रजिस्टर्ड रिक्शा पर मोबाइल एप के जरिए पहली बार बुक और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।रेट लिस्‍ट भी होगी ऑनलाइन…
प्रवीण सिंह ने बताया कि ओला के साथ मीटिंग के बाद पूरी रेट लिस्ट ऑनलाइन कर दी जाएगी।
कोशि‍श की जा रही है कि आने वाले समय में ई-रिक्‍शा जीपीएस से कनेक्ट हो।
साथ ही रिक्‍शा चालकों का ड्रेस कोड भी बनाए जाए। बुकिंग के 10 मिनट में ई-रिक्‍शा आपके पास हो यही प्रयास होगा।
मोदी डीएलडब्लू ग्राउंड में चुनिंदा रिक्‍शा वालों से 32 फीट चौड़े 18 फिट लंबे 16 फीट ऊंचे हट (झोपड़ी) में मन की बात करेंगे।
झोपड़ी में चारपाई और गांव का लुक दिया जा सकता है।
मोदी के फेसबुक वॉल पर लगी झोपड़ी की फोटो

– मोदी के फेसबुक वाल पर झोपड़ी की फोटो भी लगी है।
– कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि झोपड़ी में 5 चौपाल बनाए जांएगे।
– हर चौपाल में 15-15 व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
– मोदी इन चौपालों में जाएंगे और वहां मौजूद रिक्शा वालों से ई-रिक्‍शा के बाबत उनके अनुभव को भी जानेंगे।
– इस दौरान रिक्‍शा चालकों के 2000 रिक्‍शों को जमा कराया जाएगा और 1000 ई-रिक्‍शा उपलब्ध कराया जाएगा।
डाउन पेमेंट में देना होगा पैडल रिक्‍शा
– रिक्शा वालों को डाउन पेमेंट में अपना पैडल रिक्‍शा देना होगा। बाकी मामूली किश्‍त उनपर बनेगा, जो वो आसानी से दे सकेंगे।
– इसके साथ ही 13 अन्य योजनाओं को भी दिया जाएगा, जिसमें अटल पेंशन योजना, जन धन योजना, कन्या समृद्धि योजना शामिल होगी।
6.30 घंटे शहर में रहेंगे मोदी
– आईजी एसके भगत ने बताया कि दोपहर 2.20 से 8.50 तक पीएम शहर में रहेंगे।
– 35 किलोमीटर का सफर लगभग रोड से तय करेंगे।
ये है मिनट-टू मिनट प्रोग्राम
– 2.20 बजे डीएलडब्लू हैलीपैड।
– 2.30 बजे गेस्ट हाउस रेस्ट।
– 3.00 बजे से 4.00 बजे गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात।
-4.05 बाई रोड डीएलडब्लू मैदान 4.55 बजे ई-रिक्‍शा वितरण।
– 5.00 बजे से 6.00 बजे बाई रोड ज्ञान प्रवाह में काशी के हस्त शिल्पियों कलाकारों से मुलाकात।
– 6.05 बजे बाई रोड अस्सी घाट शामे-ए-बनारस संगीत का कार्यक्रम। ई-बोट वितरण 7.55 बजे तक वहां रहेंगे।
– बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे 8.50 बजे पर दिल्ली के लिए उड़ान।