Breaking News

बंदूक दिखाने पर कुछ यूं अरेस्ट हुए MLA, LDA ने गिराई सपा विधायक की बिल्डिंग

लखनऊ. सपा विधायक रामपाल यादव की लखनऊ और सीतापुर स्‍थि‍त अवैध बिल्डिंग को गुरुवार को एलडीए की टीम ने गिरा दिया। इस दौरान टीम की विधायक के गुर्गों से नोकझोंक भी हुई। इतना ही नहीं, समर्थकों ने रिवॉल्वर लहराई और एलडीए वीसी की पिटाई भी कर दी। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज करके रामपाल सहित उनके गुर्गों को हिरासत में ले लिया। विधायक ने कहा- यह दूसरी बार है जब एलडीए बिना कोर्ट के आदेश के कार्रवाई करने पहुंचा।
जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम…
– गुरुवार को लोहिया पथ पर निर्माणाधीन अवैध मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को गिराने के लिए एलडीए की टीम पहुंची।
– जैसे ही जेसीबी ने अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया, वैसे ही रामपाल के समर्थक मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
सरकार और प्रशासन का है षड्यंत्र
विधायक के बेटे जि‍तेन्द्र ने dainikbhaskar.com से बताया कि‍ उनके पिता के खिलाफ जिला प्रशासन और सरकार के कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे हैं। जिस जमीन को प्रशासन अवैध बता रहा है वो उनकी है। उन्होंने दोस्त के साथ पार्टनरशिप में वह जमीन खरीदी थी। कागजात भी हमारे पास मौजूद है। फिर ये करवाई क्यों हुई? इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है।
पुलिस लाइन में समर्थक करते रहे हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
जियामऊ में बिलिंडग ढहाने के दौरान बवाल करने वाले सपा विधायक रामपाल यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव व इनके बेटों जितेन्द्र, शिवेन्द्र और पुष्पेन्द्र समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया। इनके समर्थक भी वहां पहुंच गए। पहले समर्थकों को लगा कि विधायक छोड़ दिए जाएंगे पर थोड़ी देर बाद ही उन्हें पता चल गया कि विधायक व सभी गिरफ्तार लोगों को पुलिस लाइन के संगोष्ठी हाल में ही रात गुजारनी पड़ेगी। समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
संगोष्ठी हाल में बंद हुए सभी लोग
गिरफ्तार लोगों को पुलिस लाइन के संगोष्ठी हाल में कर दिया गया। गिरफ्तार लोगों में रामपाल यादव, राजेन्द्र यादव, इनके बेटों के अलावा तौकीर उर्फ अल्लन खान (जिपसं), ड्राइवर शिवकुमार, गगन और भारती शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि इन लोगों को रात भर पुलिस लाइन में ही रखा जाएगा। शुक्रवार को इन लोगों को कोर्ट ले जाया जाएगा। हालांकि पैरवी के लिए वहां कई वकील पहुंचे थे। इन लोगों में चिंता इस बात की थी कि कोर्ट में तो कार्य बहिष्कार चल रहा है।
पूर्व विधायक पुत्रों की पिस्टल जब्त
-एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय के मुताबिक पूर्व विधायक के बेटों जितेन्द्र और पुष्पेन्द्र की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। इनके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति डीएम से की जा रही है।
समर्थकों ने आनन-फानन में किया भोजन का इंतजाम
– विधायक को जेल जाना ही पड़ेगा तो तुरन्त ही उनके लिए कपड़ों और खाने का इंतजाम कराया जाने लगा।
– सीतापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवदर्शन यादव के लिए खाना और कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचे।
– बाद में पुलिस ने अंदर सूचना दी तो पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव बाहर आकर नाश्ता ले गए।
सीतापुर में भी गिराई गई विवादित बाउंड्रीवॉल
– सीतापुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद विवादित स्पर्श होटल की बाउंड्रीवॉल जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया।
– लंबे समय से विवाद के घेरे में था स्पर्श होटल।
– प्रशासन व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में होटल को गिराने की कार्यवाही की गई।
– इस दौरान किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से अतिरिक्‍त पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया
– बता दें, बिसवां के विधायक रामपाल यादव का संरक्षण इस होटल को प्राप्त है। इस पूरे मामले में मौके पर मौजूद विधायक पक्ष के वकील ललित निश्रा का कहना है कि इस होटल के संबंध में कोर्ट का स्टे है।
– वहीं, सीतापुर के एडीएम सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि‍ किसी भी विवादित निर्माण के संबंध में कोई स्टे नहीं है।
इससे पहले कार्रवाई के नाम पर एलडीए ने की थी खानापूर्ति
बता दें कि‍ पिछले महीने 29 जनवरी 2016 को 2 जेसीबी, 1 जनरेटर, 1 थाने की पुलिस और 1 कंपनी पीएसी के साथ एलडीए का दस्ता अवैध निर्माण ढहाने पहुंचा था। कार्रवाई शुरू करते ही विधायक रामपाल ने प्रश्नों और आरोपों से एलडीए के अधिकारियों को घेर लिया था। कमाल की बात यह रही थी कि एलडीए द्वारा कार्रवाई की कोई खास तैयारी नहीं दिखी थी। विधायक ने कहा था कि क्या एलडीए को पता है इस क्षेत्र में कितने अवैध निर्माण हैं? एलडीए अधिकारी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। इसके बाद विधायक ने जब ध्वस्तीकरण के आदेश एलडीए से मांगे तो अधिकारियों के पास वो भी नहीं मौजूद था। इसके बाद एलडीए दस्ता वापस लौट गया था।
पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी से निकाले गए थे विधायक
– बताते चलें कि, पंचायत चुनाव के दौरान सपा से रामपाल यादव को निकाल दिया गया था।
– इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पार्टी के खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए और जीत भी दिलाई।
– हालांकि, बाद में उनका निलंबन वापस ले लिया गया।
– आखिरकार अखिलेश यादव की सख्ती के आगे सपा के बागी विधायक रामपाल यादव की दबंगई काम न आई।
– गुरुवार दोपहर एलडीए के दस्ते ने पुलिस के साथ मिलकर विधायक की बेटी दीपा यादव के नाम दर्ज भूखंड के अवैध निर्माण ध्वस्त करवा दिया।
– बता दें इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में सीएम के निर्देशों को ताक पर रखकर इस बागी विधायक ने व्यवसायिक काम शुरू करवा दिया था।
पूरे घटनाक्रम की टाइमिंग
– गुरुवार दोपहर 2 बजे दोपहर एलडीए की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
– 2.35 बजे पर बिल्‍डिंग ढहाने का काम शुरू हुआ।
– 4 बजे विधायक व उनके समर्थक मौके पर पहुंचे।
– शाम 4.15 बजे विधायक और उनके समर्थक दस्ते से भिड़े।
– 4.25 बजे एलडीए सचिव पर पिस्टल तानी।
– 4.35 बजे पुलिस ने किया लाठी चार्ज।
– 6 बजे तक एलडीए दस्ते ने बिल्‍डिंग के 22 पिलर ढहाए।
– 7 बजे पुकलैण्ड मंगाने का निर्णय।
– 8.30 बजे पुकलैण्ड मशीनें मौके पर पहुंचीं।
– रात 11 बजे बिल्‍डिंग के लगभग सभी पिलर तोड़े गए।
– 11.15 बजे बिल्‍डिंग का एक हिस्सा टेढ़ा हुआ।
– रात 1.30 कार्रवाई जारी रही।