Breaking News
आइपीएफ

टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी को बनाया चुुनावी मुददा !!

आइपीएफ ने विधानसभा चुनाव में उतारे तीन प्रत्याशी लखनऊ 22 जनवरी। जमीन,रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकार पर अपना चुनाव प्रचार केन्द्रित करेंगे और महंगाई,भ्रष्टाचार की जिम्मेदार आर्थिक नीतियों का जनता में खुलासा करेंगे। वैश्विक पूंजी सह कारपोरेट पूंजी की लूट के खिलाफ किसान आन्दोलन में पूरी तौर पर अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ाते हुए एमएसपी कानून, विद्युत संशोधन बिल वापस लेने,लखीमपुर किसान नरसंहार के दोषी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी और आन्दोलन के दौरान किसानों पर लगे मुकदमें वापस लेने जैसे सवालों पर आर्थिक राष्ट्रवाद के अपने अभियान को चुनाव में भी जारी रखेंगे।

उक्त बातें शनिवार को यूपी प्रेसक्लब में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.आर.दारापुरी ने कहीं। इस मौके पर फ्रं ट के प्रदेश महासचिव डा बृज बिहारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीतापुर से पूर्व एसीएमओ डा बी आर गौतम व सोनभद्र की दुद्धी से कृपा शंकर पनिका आइपीएफ और वाराणसी की 391 सेवापुरी से योगीराज पटेल आइपीएफ समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं। इस अवसर पर फ्रं ट के प्रदेश अध्यक्ष बी आर गौतम ने कहा कि सीतापुर सोनभद्र और वाराणसी में आइपीएफ लम्बे समय से किसानों दलितों मजदूरों के अधिकारों के लिए आन्दोलन चला रहा है इसलिए समाज के शोषित वंचित उत्पीडि़त तबकों की आवाज़ को  विधानसभा में पहुंचाने के लिए प्रत्याशी उतारे हैं ताकि दलितों पिछड़ों की मांगें सदन में उठायी जा सके।