Breaking News

अखिलेश बोले- ‘इसकी मदद कोई न करो’, CM से मिलने की जिद कर रही थी महिला

लखनऊ.सैफई में आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय कृषि मेले में मंगलवार को अखि‍लेश यादव शि‍रकत करने पहुंचे। मंच पर भाषण के दौरान एक महिला रोते हुए सीएम से मिलने की जिद करने लगी। उसे देख अखिलेश ने कहा, ‘कोई इसकी मदद न करे, जिस हाल में हो छोड़ दो। इतने बड़े आयोजन में ऐसा नहीं है कि सब अच्छे लोग ही आएंगे। कुछ बिगाड़ने वाले भी आते हैं।’ न्‍याय की गुहार लगाने आई थी महिला…
– पीड़ित महिला मथुरा से कृषि मेले में पहुंची थी।
– उसने बताया कि, ‘मेरा भाई निर्दोष है। सात बहनों के बीच अकेला भाई है उसे मर्डर केस में फंसाया जा रहा है।’
– पिताजी बीमार रहते हैं। उनको हार्ट अटैक आया हुआ है। दबंग जाटव लोग हैं। वो हमारी खेत कब्‍जा करने की धमकी देते हैं। इसलिए वह सीएम से न्‍याय के लिए गुहार लगाने आई है।
सपा बनाएगी सरकार
विधानसभा 2017 चुनाव के लिए एक चैनल पर दिखाए गए सर्वे में सपा को तीसरे नंबर दिखाए जाने पर अखि‍लेश यादव ने दावा किया है कि सरकार समाजवादी पार्टी ही बनाएगी।
– उन्‍होंने कहा कि, ‘ये है अच्‍छा है कि सर्वे एक साल पहले आ गया, हम अपनी कमियां दूर करेंगे और सरकार बनाएंगे।’
– अखि‍लेश ने कहा कि सर्वे अन्य प्रदेशों का निकलना चाहिए था, लेकिन उत्तर प्रदेश का निकाल दिया गया है।
– सर्वे के आने से कुछ जानकारी मिली हैं, चाहें आधी अधूरी जानकारी दी हो।
– कोई दल पहला हो गया, कोई दल दूसरा हो गया, सपा तीसरे पर हो गई और आखिरी पर कांग्रेस हो गई है।
– यह सर्वे निकला गया गया है, सर्वे एक साल पहले आ गया है। हम अपनी कमियों को दूर करेंगे और सरकार बनाएंगे।
अचानक पहुंचे लॉयन सफारी
– अखि‍लेश यादव मंगलवार सुबह अचानक मुलायम सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी को देखने पहुंच गए।
– उन्‍होंने शेरों का हालचाल जाना और बहुत जल्द ही लॉयन सफारी जनता के लिए खोल देने की बात कही।
– उन्‍होंने कहा कि इस सफारी के अलावा 5 अन्य जानवरों की भी सफारी बनेगी।
– इसके बाद उन्‍होंने एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के अलावा नवनिर्मित जेल का भी निरीक्षण किया।