Breaking News

कैंड‍िडेट की सेल्फ आइडेंटिटी पर चुनाव लड़ने को बनाएंगे मुद्दा, अन्ना करेंगे आंदोलन

आगरा (यूपी).भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अन्ना हजारे 3 अप्रैल को आगरा में एक पब्लिक मीटिंग को एड्रेस कर लोकपाल बिल को लागू करने की मांग करेंगे। साथ ही वे पार्टी के सिम्बल्स के बजाए कैंड‍िडेट की सेल्फ आइडेंटिटी पर चुनाव लड़ने को इम्पॉरटेंस देने की बात कहकर आंदोलन शुरू करेंगे।
इलेक्शन प्रॉसेस में सुधार करने पर बात करेंगे अन्ना
– प्रोग्राम के आर्गेनाइजर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी सिम्बल्स के इस्तेमाल के खिलाफ अन्ना आंदोलन करेंगे।
– हमें लगता है कि इलेक्शन पार्टी सिम्बल्स के बजाए इंडिविजुअल कैंडिडेट के चेहरे के आधार पर लड़ा जाना चाहिए।
– इस तरह से कैंडिडट भी प्रोत्साहित होंगे। अन्‍ना कॉन्‍सटीट्यूशन के हिसाब से लोकपाल बिल को लागू करने और इलेक्शन प्रॉसेस में सुधार करने पर बात करेंगे।
-उन्होंने बताया कि अन्ना के 2 से 4 अप्रैल के दौरे में राष्ट्रीय सेवा मिशन के फॉर्मल ऑफिस को भी लॉन्च किया जाएगा।
ताजमहल देखने भी पहुंच सकते हैं अन्ना
– राष्ट्रीय सेवा मिशन के तहत अन्‍ना के सपोर्टर्स की टीम 3 अप्रैल को जन जागृति समारोह नाम से प्रोग्राम आर्गेनाइज कर रही है।
– यहां अन्ना चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। शेड्यूल के मुताबिक, अन्ना ताजमहल का दीदार करने भी पहुंच सकते हैं।