उत्तर प्रदेशमनोरंजन
देखें PHOTO, 45°C में स्वेटर पहनकर सलमान खान ने यूं दौड़ाई स्कूटर

मुजफ्फरनगर. सुल्तान की शूटिंग गुरुवार को शुक्रताल पर बनाए गए सेट पर हुई। सलमान खान दोपहर में शूटिंग स्थल पर पहुंचे। वह सबसे पहले काले रंग के शीशे वाली कार में नीले रंग की चेक शर्ट में दिखाई दिए। बताते चलें कि इससे पहले वह 45 डिग्री टेम्परेचर में स्वेटर पहन कर सेट पर स्कूटर चलाते हुए दिखे थे।
पुल पर लगाए स्कूटर से चक्कर
–सलमान खान ने 19 से 21 अप्रैल तक मोरना (मुजफ्फरनगर) में शूटिंग की।
–21 अप्रैल को शूटिंग के दौरान वह स्कूटर से शुकदेव सेतु पर इधर से उधर चक्कर लगाते दिखे।
– यह सीन 6 बार रीटेक होने के बाद 7वीं बार में फाइनल किया गया।
– इससे पहले सलमान खान का डुप्लीकेट इस सीन को पुल पर कलाकारों के साथ रीटेक करता रहा।
– शूटिंग के दौरान पुल पर साधु संतों को दिखाया गया है।
– यह सीन 6 बार रीटेक होने के बाद 7वीं बार में फाइनल किया गया।
– इससे पहले सलमान खान का डुप्लीकेट इस सीन को पुल पर कलाकारों के साथ रीटेक करता रहा।
– शूटिंग के दौरान पुल पर साधु संतों को दिखाया गया है।
सलमान ने लिया संतों का आशीर्वाद
– सीन फिल्माए जाने के दौरान सलमान नीले रंग के स्कूटर पर गंगा के दूसरे छोर से आते दिखाए गए।
– जब वह पुल पर बैठे साधु संतों के पास पहुंचते हैं तो संत ‘हर हर महादेव’ कहते हैं।
– सलमान इन साधु संतों को एक साथ नमस्कार करते हैं और अपना सिर झुकाकर उनसे आशीर्वाद लेता दिखाई देते हैं।
– सीन फिल्माए जाने के दौरान सलमान नीले रंग के स्कूटर पर गंगा के दूसरे छोर से आते दिखाए गए।
– जब वह पुल पर बैठे साधु संतों के पास पहुंचते हैं तो संत ‘हर हर महादेव’ कहते हैं।
– सलमान इन साधु संतों को एक साथ नमस्कार करते हैं और अपना सिर झुकाकर उनसे आशीर्वाद लेता दिखाई देते हैं।
सुबह से टीम करती रही इंतजार
– शुक्रताल में गंगा किनारे बनाए गए सेट पर सुबह ही शूटिंग की तैयारी पूरी हो चुकी थी।
– सहायक कलाकार सुबह ही अपने मेकअप में सेट पर पहुंच गए थे।
– यहां बनाए गए गुलशन ढाबे पर जूनियर कलाकार हरियाणा के ग्रामीणों की तरह दिखाई दे रहे थे।
– शुक्रताल में गंगा किनारे बनाए गए सेट पर सुबह ही शूटिंग की तैयारी पूरी हो चुकी थी।
– सहायक कलाकार सुबह ही अपने मेकअप में सेट पर पहुंच गए थे।
– यहां बनाए गए गुलशन ढाबे पर जूनियर कलाकार हरियाणा के ग्रामीणों की तरह दिखाई दे रहे थे।
गरम तेज हवाओं के बीच हुई शूटिंग
– गुरुवार को सुबह से ही गरम और तेज हवाएं चल रही थी।
– तेज हवा के कारण गंगा के तट पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा था।
– सलमान के फैन्स गरम लू की परवाह किए बिना शूटिंग स्थल पर पहुंचे।
– हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह आज भी शूटिंग नहीं देख सके।
– गुरुवार को सुबह से ही गरम और तेज हवाएं चल रही थी।
– तेज हवा के कारण गंगा के तट पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा था।
– सलमान के फैन्स गरम लू की परवाह किए बिना शूटिंग स्थल पर पहुंचे।
– हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह आज भी शूटिंग नहीं देख सके।
गंगा किनारे ही बनाया गया है अखाड़ा
– शुक्रताल में सलमान खान कुश्ती में दो-दो हाथ यहां बनाए गए अखाड़े में ही करेंगे।
– फिल्म में सलमान खान एक पहलवान के किरदार में है।
– शुक्रताल में सलमान खान कुश्ती में दो-दो हाथ यहां बनाए गए अखाड़े में ही करेंगे।
– फिल्म में सलमान खान एक पहलवान के किरदार में है।
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
‘सुल्तान’ ईद 2016 के मौके पर रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान खान, अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं।