Breaking News

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

 

बेवर,युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र द्वारा एन.के. कॉलेज में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव और जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कौन हैं सुहानी शाह,  ( Suhani Shah,)कैसे जान लेती हैं मन की बात?

राज्य प्रशिक्षक प्रशांत पाठक ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण विषय वस्तू की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं का राष्ट्रीय निर्माण में योगदान,युवा नेतृत्व,जीवन कौशल जैसे विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और यह प्रशिक्षण युवाओं की क्षमता में वृद्धि के लिए उत्कृष्ट प्रयास है,जिला युवा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान युग में जीवन कौशल महत्वपूर्ण विषय है साथ ही युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण हेतु प्रेरित किया, प्रथम दिन संदर्भ व्यक्ति के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर ललित सिंह चौहान और एसिटेंट प्रोफेसर सविता जी ने अपने अपने विषय वस्तु पर युवाओं को जानकारी दी इस मौके पर प्राचार्य अवनीश कुमार,एसिटेंट प्रोफेसर अनुराधा यादव एवं सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।