Breaking News

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत,एक घायल बेवर के ग्राम जल्लापुर में हुई फायरिंग में एक घायल

बेवर,थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत पुराने विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में गालीगलौज के बाद जमकर फायरिंग हुई। सुबह साढ़े छह बजे अचानक हुई फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल बना रहा।घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हुआ है।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ग्राम जल्लापुर निवासी भल्लू पुत्र रामनाथ व बीटू पुत्र ग्रीश का थाना एलाऊ के ग्राम कटरा में शराब के ठेके पर विवाद हुआ था।जिसमें भल्लू ने वीटू पर फायर किया था।जिसका मुकदमा थाना एलाऊ में दर्ज हुआ था।दिनांक23जनवरी को राममूर्ति पुत्र महाराज सिंह को वीटू ,सीटू और शनी उर्फ शेरा ने घेरकर मारपीट के बाद सिर फोड़ दिया था।जिसकी एनसीआर थाना बेवर पर दर्ज कराई गई थी।मंगलवार को इसी बात को लेकर सुबह साढ़े छह बजे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद गालीगलौज शुरू हो गयी।गालीगलौज के बाद दोनों पक्षों से दर्जनों फायर किए गए।फायरिंग में एक युवक शनी उर्फ शेरा पुत्र ग्रीश के पेट मे बायीं तरफ गोली लगना बताया गया है।शनी के परिजन उसे सुबह बेवर अस्पताल में लेकर आये जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार मामले में गोली लगना संदिग्ध लग रहा है।जांच की जा रही है।थाना प्रभारी विदेश त्यागी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।किसी की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

दो वर्ष पूर्व से दोनों पक्षों में है विवाद
बेवर के गांव जल्लापुर में दो वर्ष पूर्व चेतराम पुत्र राममूर्ति की गांव के सीटू व शनी उर्फ शेरा के द्वारा ट्रेक्टर ले जाते समय टक्कर लग गयी थी जिसके बाद घायल चेतराम के शरीर का एक हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।

घायल के ताऊ ने दी थाने में तहरीर
थाना क्षेत्र बेवर के गांव जल्लापुर निवासी रामवरन सिंह पुत्र कायम सिंह ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह छह बजे उनका भतीजा शनी पुत्र ग्रीश घर के बाहर खड़ा था।उसी समय गांव के भल्लू पुत्र रामनाथ,रामनारायण पुत्र महाराज,विमलेश उर्फ हाथी पुत्र विनायक सिंह अपने हाथ के तमंचे तथा प्रेमचंद्र पुत्र महाराज सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आये और धमकी देते हुए भल्लू,रामनारायण,विमलेश व प्रेमचन्द्र ने एकराय होकर सभी ने जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया जिससे शनी पुत्र ग्रीश गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

नदी में एक ही परिवार (family )के 7 लोगों के शव मिले