Breaking News
(electrocution):

करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

उन्नाव । उन्नाव (electrocution) में रविवार सुबह करंट की चपेट में (electrocution) आकर बेटे की मौत हो गई। वहीं, बचाने गई मां और बहन झुलस गई। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल लेकर गए। थाना अध्यक्ष माखी रामआसरे चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। बेटे की मौत हो गई है। परिजन पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहते हैं। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। घायल मां और बहन का उपचार चल रहा है।इसी दौरान घर में आए 440 वोल्ट लाइन का केबिल टूट गया। विद्युत सप्लाई के दौरान ही वह टूटे तार को हटाने पहुंचा। तभी वह करंट की चपेट में आ गया।बेटे की पुकार सुन घर में मौजूद मां मालती और बहन दिव्या उसे बचाने दौड़ी। इस दौरान मां-बेटी भी तार से चिपक गए।

शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें तार से छुड़ाया। ग्रामीण तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बेटे देवा को मृत घोषित कर दिया। मामला माखी थाना क्षेत्र के राऊकरना गांव का है। यहां की मालती पत्नी अनुज तिवारी का 13 वर्षीय बेटा देवा गुरुवार सुबह घर पर था। उन्नाव में करंट से युवक की मौत के बाद घर के बाहर जुटी भीड़।

उन्नाव में करंट से युवक की मौत के बाद घर के बाहर जुटी भीड़। मां मालती और बहन दिव्या का इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। बेटे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।