Breaking News
(stance):

राजस्थान की ओर रुख करने जा रही आप

जयपुर । गुजरात (stance) में 5 सीटें जीतने और राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। अब आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपने पैर जमाना (stance) चाहती है। गुजरात की तर्ज पर ही पूरे जोर-शोर के साथ आम आदमी पार्टी अब अगला लक्ष्य राजस्थान और हरियाणा होंगे।

http://18 साल की उम्र में पूरी आजादी की मांग

राजस्थान में भी जिम्मेदारी गुजरात की तर्ज पर राष्ट्रीय संगठन प्रभारी और आप के राज्यसभा सांसद को ही दी गई है। पार्टी राजस्थान में सक्रियता के साथ अपना जनवरी से काम शुरू कर देगी। उसके अलावा जनवरी से आगे के सर्वे भी शुरू हो जाएंगे।

http://सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को फटकार

राजस्थान में आम आदमी पार्टी चेहरों की तलाश में पार्टी की वर्किंग ओर भी शुरू होगी। साथ ही साथ दिल्ली से करीब होने के चलते हरियाणा में भी आप पार्टी अपना जोर दिखाएगी। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी विकास के मॉडल को आगे रखेगी। साथ ही नए चेहरों को भी जोड़ने की तैयारी है।