Breaking News
(Birmingham):

पहलवान बेटी की बर्मिंघम में आज कुश्ती

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (Birmingham) के पुरबालियान की बेटी पहलवान दिव्या काकरान की बर्मिंघम (Birmingham) में आज कुश्ती होगी। गांव वालों का मानना है दिव्या ने जो संघर्ष अपने आप को कुश्ती में स्थापित कराने के लिए किया उससे देश का गौरव ही बढ़ा। गांव के सुदेश का कहना है कि दिव्या ने जिले की युवा प्रतिभाओं को भी नया रास्ता दिखाया है।

उसकी सफलता उभरते पहलवानों के लिए प्रेरणा है। कामन वेल्थ गेम्स में भारत की और से प्रतिभाग कर रही अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने पिता सूरज सेन को जीत के लिए आश्वसस्त किया है। उन्होंने बताया कि दिव्या का कुश्ती मैच भारतीय समय अनुसार अपरान्ह 3.30 पर होगा।

मुश्किल हालात में संघर्ष कर सफलता के शिखर पर पहुंचने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरान बर्मिंघम में आज देश के लिए कुश्ती लड़ेगी।बताया कि दिव्या का कुश्ती मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार अपरान्ह 3.30 बजे होगा।

उन्होंने बताया कि 68 किग्राम. भार वर्ग में दिव्या अपने प्रतिद्वंदी पहलवान के लिए बड़ी चुनौती पेश करने वाली है। पिता सूरज पहलवान का कहना है कि परिवार सहित पूरा देश दिव्या के लिए दुआ कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब दिव्या के साथ देशवासियों की दुआ जुड़ी हैं तो उसकी जीत सुनिश्चित है।

दिव्या के पैतृक गांव पुरबालियान के लोगों में भी उत्साह है। पिता सूरज सेन से दिव्या ने जीत के प्रति आश्वस्तता जाहिर की है। सूरज सेन पहलवान ने बताया कि बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स के लिए दिव्या ने काफी पसीना बहाया है।