Breaking News

शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवियां क्यों करती है आकर्षित,जानते है इसकी वजह

नई दिल्ली: शादी को लेकर एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी कि शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए. इस मामले खासकर पुरुषों के साथ अधिक कंफ्यूजन देखने को मिलती है. आखिर शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवियां क्यों अच्छी लगती है? यह सवाल हम नहीं कर रहे हैं बल्कि इस तरह के सवाल गूगल पर पूछे गए है. शादीशुदा लोगों को दूसरों के पार्टनर क्यों पसंद आते हैं. इन्फिडेलिटी या रिश्ते में धोखा किसी एक जेंडर के लिए स्पेसिफिक नहीं है. इन्फिडेलिटी जिसका अर्थ है बेवफ़ाई,शादी के कई साल बाद कम्युनिकेशन की कमी हो जाती है. जिसकी वजह से लोग अपने पार्टनर को इंग्नोर करना शुरू कर देते हैं.मर्दों को लगता है कि उन बीवियों के पति ज्यादा सुखी हैं. शादीशुदा जिंदगी को तभी कंपेयर किया जाता है जब वह अपने रिश्ते में प्यार, पैशन और विश्वास की कमी होती है. पार्टनर को लगता है कि उन्हें वो स्नेह और लगाव नहीं मिल रहा है जो उसे मिलना चाहिए. लोग लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में बोर हो जाते हैं लेकिन वह अपने रिश्ते को खोना नहीं चाहते हैं. ऐसे में पार्टनर के मन में आता है कि छोटा सा अफेयर से कोई नुकसान नहीं होता है. रिश्ते में धोखा देना केवल फिजिकल ही नहीं बल्कि इमोशनल चीटिंग भी होती है. इमोशनल चीटिंग भी पार्टनर को धोखा है.