Breaking News
( टी20 )
( टी20 )

टी20 ( टी20 )सीरीज में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सर्वाधिक रन?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज तीन अगस्त से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला तरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 ( टी20 ) सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उनके बाद टॉप 5 में विराट कोहली, केएल राहुल, निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड का नाम आता है.

बात करें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में तो पहले स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 पारियों में सर्वाधिक 580 रन बनाए हैं. इस बीच ‘हिटमैन’ का औसत 41.42 और स्ट्राइक रेट 139.42 का रहा है. शर्मा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक और चार अर्द्धशतक दर्ज है.
दूसरे स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 मैच खेलते हुए 570 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबलों में कोहली का औसत 57.00 और स्ट्राइक रेट 150.79 का रहा है. किंग कोहली के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबलों में छह अर्द्धशतक निकले हैं.

तीसरे स्थान पर केएल राहुल का नाम आता है. राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ पारियों में 58.83 की औसत से 353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.00 का रहा है. केएल राहुल के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.

चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी निकोलस पूरन का नाम आता है. पूरन के बल्ले से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 41.87 की औसत से 10 पारियों में 335 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.46 का रहा है. पूरन के नाम भारत के खिलाफ चार अर्द्धशतक दर्ज है.

पांचवें स्थान पर पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड काबिज हैं. पोलार्ड ने भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट की 13 पारियों में 324 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.61 का रहा. पोलार्ड के नाम भारत के खिलाफ दो अर्द्धशतक दर्ज है.