Breaking News
(गाना) 
(गाना) 

जब टूटे दिल की आवाज बना गाना(गाना) 

मुंबई. गाने और फिल्म पर कुछ बात करने से पहले इस गीत की कुछ पंक्तियां पढ़ लीजिए..
बिछड़े अभी तो हम बस कल परसों,
जीऊंगी मैं कैसे इस हाल में बरसों,
मौत न आई तेरी याद क्यों आई,
हाय.. लम्बी जुदाई
चार दिनों का प्यार हो रब्बा,
बड़ी लम्बी जुदाई…
लम्बी जुदाई…
इन पंक्तियों को पढ़ते हुए आप भी इसे गुनगुनाने लगे होंगे. ये गाना (गाना)  है ही ऐसा कि हर सुनने वाला इसमें खो जाता है. गाने से ज्यादा इसे गाने वाली गायिका का कमाल भी कहा जा सकता है, जिसने इस कदर इस गाने में जान डाली थी कि आज भी यह दिल को छूता है. आइए, आज Song of the week में इसी गाने पर बात करते हैं.

जिस गाने की यहां हम बात कर रहे हैं, वह साल 1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ (Hero) का है. फिल्म के लिए यह गाना पाकिस्तानी गायिका रेशमा ने गाया था. फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था और इस फिल्म के जरिए जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं, उनके अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्री नजर आई थीं. फिल्म के लिए खास तौर पर सुभाष घई ने यह दर्द भरा नगमा तैयार करवाया था और इसके लिए रेशमा को चुना था.

हर जुबां पर चढ़ गया था गाना
रेशमा का जन्म बीकानेर, राजस्थान में 1 जनवरी 1947 को हुआ था. बंटवारे के समय वे परिवार सहित पाकिस्तान चली गई थीं. बंजारन परिवार से ताल्लुक रखने वाली रेशमा की आवाज में जादू था और 12 साल की उम्र में ही उनका यह हुनर पहचान लिया गया था. पाकिस्तानी प्रोड्यूसर सलीम गिलानी ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें गाने का मौका दिया था. फिल्म ‘हीरो’ के लिए जब ‘लम्बी जुदाई’ गाना तैयार किया गया, तो सुभाष घई और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने रेशमा को इस गाने को आवाज देने के लिए कहा. रेशमा ने गाने को पूरे दिल से इसके भाव को समझते हुए गाया. यह गाना इतना हिट हुआ कि हर जगह बस यही सुनाई पड़ता था.
सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ 16 दिसम्बर 1983 को रिलीज हुई थी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रेशमा की आवाज से सजा गाना ‘लम्बी जुदाई’ फिल्म के लिए बेहद लकी साबित हुआ था. इस गाने की वजह से इसी फिल्म की काफी पब्लिसिटी हुई थी.