Breaking News
Hindustan Unilever

Hindustan Unilever : कंपनियों को रियायत देने संबंधी आदेश जारी, जाने क्या है खबर

लखनऊ। Hindustan Unilever : कंपनियों को रियायत देने संबंधी आदेश जारी, जाने क्या है खबर.. हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड बुंदेलखंड के हमीरपुर में प्रतिवर्ष पचास हजार टन क्षमता की साबुन फैक्टरी लगाएगी। इसमें करीब 112.60 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसी तरह प्रयागराज, मिर्जापुर और अलीगढ़ में सीमेंट फैक्टरी लगेगी। बुलंदशहर में एथेनाल उत्पादन प्लांट स्थापित किया जाएगा। औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने सोमवार को इन कंपनियों को औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत रियायतें देने संबंधी शासनादेश जारी कर दिया।

Hindustan Unilever : बुंदेलखंड और पूर्वांचल में होगा करोड़ों रुपये का निवेश

जेकेसेम सेंट्रल लि. प्रयागराज में प्रतिवर्ष दो मिलियन टन सीमेंट उत्पादन का प्लांट लगाएगा। इस पर करीब 346.79 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आरएलजे इंफ्रा सीमेंट लि. मिर्जापुर में 144.78 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्टरी लगाएगी। इससे प्रतिवर्ष 1.18 मिलिटन टन सीमेंट का उत्पादन होगा। वंडर सीमेंट लि. 528.84 करोड़ की लागत से अलीगढ़ में सीमेंट फैक्टरी लगाएगी।

Allahabad High Court : कुछ दिन पहले ही मिला था धमकी भरा पत्र, जाने क्या है मामला

मैसर्स त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रानिक्स 175 करोड़ रुपये की लागत से बुलंदशहर के खुर्जा में एथेनाल उत्पादन के लिए डिस्टिलरी स्थापित करेगी। इससे करीब दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

Allahabad High Court : कुछ दिन पहले ही मिला था धमकी भरा पत्र, जाने क्या है मामला

शासनादेश के निवेशक कंपनियों को नियमानुसार दस वर्ष तक एसजीएसटी की 70 प्रतिशत तक प्रतिपूर्ति की जाएगी। इनके अतिरिक्त कर्मचारियों की भविष्य निधि की प्रतिपूर्ति, जमीन खरीदने में स्टांप ड्यूटी में छूट, पूंजीगत ब्याज उपादान की प्रतिपूर्ति, विद्युत ड्यूटी में छूट सहित अन्य रियायतें दी जाएगी।