Breaking News
(मिनी वंदे भारत)
(मिनी वंदे भारत)

वंदे भारत और मिनी वंदे भारत (मिनी वंदे भारत)में क्या है अंतर?

मिनी वंदे भारत : जहां एक तरह लोगों के बीच वंदे भारत ट्रेन काफी लोकप्रिय हो रही है. वहीं दूसरी ओर बहुत जल्द ही कई रूटों पर मिनी वंदे भारत (मिनी वंदे भारत) भी नजर आने वाली है. यानी आने वाले दिनों में आप 8 डिब्बे वाली वंदे भारत ट्रेन भी देखेंगे. कहा जा रहा है कि ये वंदे भारत ट्रेन देश के मध्यम वर्ग की सुविधाओं के लिए नई उड़ान है. भारतीय रेलवे दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-तिरुनेलवेली, लखनऊ-प्रयागराज और ग्वालियर-भोपाल सहित कई मार्गों पर अपनी 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए चार नए रूट शुरू करने की तैयारी कर रही है.
पिछले दिनों जोधपुर से साबरमती तक पीएम नरेंद्र मोदी ने मिनी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है. यानी जयपुर समेत दूसरे राज्यों में दौड़ने वाली वंदे भारत में 16 कोच है, लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे. रेल मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश भर में 25 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 9 ट्रेनों में 8 कोच वाली है. चार नई आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों के जुड़ने से देश भर में चलने वाली कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 29 हो जाएगी.

मिनी वंदे भारत की खासियत
मिनी वंदे भारत में दो कैटेगरी होगी जिसमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास रहेगी. एग्जीक्यूटिव क्लास का चेयर कार से किराया ज्यादा रहेगा. 8 कोच वाली इस ट्रेन में सात एसी चेयर कार और एक एक्जक्यूटिव क्लास होगी. इसमें 556 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी. वहीं, ट्रेन में कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. यात्री अगर खाना भी ऑर्डर करते हैं तो उसका चार्ज फेयर चार्ज में एड हो जाएगा.

कितनी है स्पीड
फिलहाल वंदे भारत जोधपुर से साबरमती एवरेज स्पीड अभी 80 KM प्रतिघंटा के करीब है. यह ट्रेन 160 KM प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ सकती है. दो कोच के बीच में वेस्ट्यूब लगे हैं. इससे नॉइस कंट्रोल रहेगा. पैंट्री से फूड की सुविधा भी रहेगी. ट्रेन का फ्रंट एयरोडायनामिक शेप में है जो हाईस्पीड के लिए है.

रेलवे ने किराये में की कटौती
इन चार नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब रेलवे किराए में कटौती करके अपनी ट्रेनों की क्षमता बढ़ा रहा है. रेलवे ने किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का भी फैसला किया है. यह न केवल वंदे भारत ट्रेनों के लिए है, बल्कि उन सभी ट्रेनों के लिए है जिनमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार हैं.