Breaking News
(वेस्टइंडीज )
(वेस्टइंडीज )

वेस्टइंडीज(वेस्टइंडीज ) ने पहले टी20 में दी मात

नई दिल्ली. टी20 सीरीज का आगाज भारतीय नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला तीन अगस्त को तरौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को चार रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है. पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (वेस्टइंडीज ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. इस प्रकार ब्लू टीम को पहले टी20 मुकाबले में चार रन से करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

तिलक वर्मा को छोड़ अन्य बल्लेबाज हुए फ्लॉप:

लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा को छोड़ भारत के अन्य बल्लेबाज कैरेबियन गेंदबाजों के सामने रन के लिए जूझते हुए नजर आए. टीम इंडिया के लिए अपना पहला टी20 मुकाबला खेल रहे वर्मा ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 22 गेंदों का सामना किया. इस बीच 177.27 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 39 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके एवं तीन शानदार छक्के निकले.
मैककॉय, होल्डर और शेफर्ड को मिली 2-2 सफलता:
पहले टी20 मुकाबले में ओबेड मैककॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड क्रमशः दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. वहीं अकील होसेन को एक सफलता हाथ लगी. मैककॉय ने जहां ईशान किशन एवं अक्षर पटेल को आउट किया. वहीं होल्डर ने सूर्यकुमार यादव एवं हार्दिक पंड्या और शेफर्ड ने तिलक वर्मा एवं कुलदीप यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया. होसेन को गिल के रूप में सफलता हाथ लगी.

149 रन बनाने में कामयाब रही वेस्टइंडीज:

इससे पहले तरौबा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कैप्टन रोवमैन पॉवेल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली. उनके अलावा निकलस पूरन ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 41 रन का योगदान दिया.

चहल और अर्शदीप ने लिए 2-2 विकेट:

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह रहे. इन दोनों गेंदबाजों को क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त हुई. इनके अलावा कैप्टन हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.