Breaking News
( money)
( money)

पैसे ( money)बनाने का ये फॉर्मूला

नई दिल्ली. आपको अपने आसपास कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो बहुत सारा पैसा ( money) कमाना चाहते हैं और जल्द से जल्द करोड़पति बन जाना चाहते हैं. अब करोड़पति या कई लाखपति बनने के लिए केवल पैसे कमाना जरूरी नहीं है, बल्कि पैसे बचाना भी बेहद जरूरी है. किसी ज्ञानी ने कहा भी है बचाए हुए पैसे भी कमाई से कम नहीं हैं.

एक अमेरिकी शख्स स्टीव एडकॉक 35 की उम्र में मिलियनेयर बनकर रिटायर हो गए. आजकल वो लोगों को पैसे बचाने की टिप्स और उन आदतों के बारे में बताते हैं जिनसे वो मिलियनेयर बन पाए. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर पैसे बचाकर अपनी वेल्थ बिल्ड करने का एक फॉर्मूला दिया है.

सैलरी और इनवेस्टमेंट से आने वाले पैसों से जहां आपकी वेल्थ बढ़ती है, वहीं लाइफस्टाइल पर होने वाले खर्चों से वेल्थ कम होती है. माने हर महीने आप लाइफस्टाइल पर जितना ज्यादा खर्च करेंगे, आपकी संपत्ति उतनी कम होती जाएगी.

आप रहने, खाने, पहनने, ट्रैवल, गैजेट्स आदि में जो खर्च करते हैं वो सब लाइफस्टाइल के खर्चों में आता है. यानी लाइफस्टाइल पर होने वाले खर्चों को पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता. लेकिन उस खर्चे के लिए एक बजट तय करके, उसे कम से कम रखा जा सकता है.

स्टीव एडकॉक कहते हैं कि आप जितना अपने लाइफस्टाइल को कंट्रोल करेंगे, उतनी जल्दी आपकी कमाई और इनवेस्टमेंट आपके लिए फायदे का सौदा बनेंगे.

संपत्ति बनाना क्यों जरूरी है?
इस संपत्ति का इस्तेमाल आप मेडिकल या किसी दूसरी इमरजेंसी में कर सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद जब आपके पास कमाई का कोई जरिया नहीं होगा तब भी खर्चों के लिए पैसों की जरूरत होगी. किसी और पर निर्भर होने से बेहतर है कि आप अपने रिटायरमेंट के लिए खुद पहले से तैयारी करके रखें.

कौन हैं स्टीव एडकॉक?
स्टीव एडकॉक अमेरिकी इंफ्लुएंसर हैं. आईटी सेक्टर में करीब 14 साल के करियर में ही उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक मिलियन डॉलर इकट्ठा कर लिया. इसके बाद 35 की उम्र में वो रिटायर हो गए. स्टीव अब मिलियनेयर हैबिट्स नाम से एक न्यूज़लेटर जारी करते हैं, इसमें वो पैसे बचाने से जुड़े टिप्स देते हैं. इसी टाइटल से उनकी एक किताब भी छप चुकी है

स्टीव एडकॉक का मानना है कि कंजूस और किफायती होने में फर्क है, अगर आप किफायत से चलेंगे तो आप अच्छा वेल्थ बिल्ड करके जल्दी रिटायर हो सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद वो चीजें कर सकते हैं जो आप हमेशा से करना चाहते थे.