राजनीति
हम सभी एक साथ कमल के फूल पर वोट करेंगे -जन मानस (कैराना)
कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण जी ने आज नाई नगला, कमालपुर, उधपुर, मंगलौरा में तूफानी जनसंपर्क करके कैराना लोकसभा के प्रत्याशी श्री प्रदीप चौधरी जी के जाट समाज में संपर्क किया और भाजपा के द्वारा किए गए कार्य और योजनाएं ग्रामीण जनता को बताई। गांव गांव में मंत्री जी को आम जन मानस के द्वारा सभी ने आश्वासन दिया की हम सभी एक साथ कमल के फूल पर वोट करेंगे। साथ में आजाद लपराना नवदीप मलिक, संजीव , सतीश ओमपाल पिंटू आदि कार्यकर्ता और गांव वाशी रहे।