Breaking News

स्वयंसेवक सेविकाओ ने चलाया सफाई अभियान

जौनपुर,गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्धीकपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन के दिन स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने ग्राम सभा सिद्धीकपुर ,जफ्फरपुर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली ।उसके बाद मिनी सचिवालय ,पंचायत भवन सिद्धीकपुर व आंगनबाड़ी केंद्र परसनी तथा प्राथमिक विद्यालय जफ्फरपुर के परिसर की साफ सफाई किया। स्वयंसेवक एवं सेवकों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें रानी यादव सुहाना यादव आशु विश्वकर्मा श्रद्धा झा संजू सोनकर ने भाग लिया । शिविर का समापन सचिव अश्वनी कुमार यादव ने किया। संचालन प्राचार्य डॉ रमाशंकर यादव ने किया।

घर के अंदर करंट में चिपका युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

राम किशुन सिंह महाविद्यालय सिद्धीकपुर के एनएसएस विशेष शिविर का समापन रविवार को पंचायत भवन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमे मतदाता जागरूकता अभियान, पेंटिंग, रंगोली,मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में अनामिका प्रजापति,बेबी यादव,सोनी चौहान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय,और तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में साधना,अर्चना,और माया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुधीर उपाध्याय ने कहा कि सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। शिविर शिक्षार्थी को सीधे समाज से जोड़ने का माध्यम है। डॉ पुनीत सिंह ने कहा कि शिविर से जो अनुशासन सीखने को मिलता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह धन्यवाद और संचालन मृदुलेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ अब्दुल आरिफ,डायरेक्टर गौरव सिंह,शेष कुमार यादव,अंबुज सिंह,शरद सिंह उपस्थित रहे।