Breaking News
(junkies)

नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा विंध्याचल धाम

मिर्जापुर । भक्तों (junkies) के लिए पावन विंध्याचल धाम अराजक तत्वों और नशेड़ियों (junkies) का अड्डा बनता जा रहा है। क्षेत्र के तमाम हिस्सों में गांजा बेखौफ बेचा जा रहा है। बुधवार को अहरौरा पुलिस ने 22 लाख के हेरोइन के साथ सुल्ताना परवीन उर्फ आंटी नामक महिला को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार हेरोइन के एक पुड़िया की कीमत 500 रुपया हैं। जिसमें मात्र चार आना भर माल होता हैं।

जिसे खरीदने के लिए नशेड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते। अभियान आगे भी जारी रहेगा। इतना ही नहीं कम उम्र के युवक भी नशे का इंजेक्शन एक दूसरे को लगा रहें हैं। जो नशे में समाज की शान्ति व्यवस्था के साथ ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हैं।

विंध्य क्षेत्र के पहाड़ों और सुनसान स्थानों पर खुलेआम नशे का इंजेक्शन लेने का सिलसिला जारी है। जीवन रक्षक दवाओं का ओवर डोज लेकर जाने अनजाने नशेड़ी अपने ही जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। लोगों की माने तो यह नशेड़ी बेखौफ होकर बिना किसी डर भय के नशे का सेवन कर रहे हैं। हेरोइन के नशे के आदी हो चुके नशेड़ियो को छूने से भी पुलिस बचती हैं।

बताया जाता है कि शारीरिक रूप में कमजोर होने के कारण कुछ घण्टे मात्र ही इन्हें नशे का डोज न मिलने पर इनकी तबीयत खराब होने लगती हैं। अभियान में लालगंज , अदलहाट, जमालपुर, मड़िहान से 1- 1, पड़री से 5, हलिया, चील्ह व चुनार से 2 -2 लोग पकड़े गए थे। अभियान में विंध्याचल का खाता भी नहीं खुला था।