Breaking News

मधुपुरी में मुख्य मार्ग बदहाल होने से ग्रामीणों में आक्रोश ,परेशान ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर किया प्रदर्शन !

किशनी – विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम सभा सौनासी के गांव मधुपुरी का मुख्य मार्ग बदहाल होने से ग्रामीण भारी परेशानी में हैं।मार्ग बदहाल होने से स्कूल जाने वाले बच्चे भी संकट में है।ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर डीएम से मार्ग को बनवाने की मांग की है। सौनासी ग्राम सभा का गांव मधुपुरी मुख्य मार्ग काफी पुराना और बदहाल होने के कारण कीचड़युक्त रहता है।मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से बनवाने को कहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीण विनय शाक्य का कहना है कि बरसात के दिनों में बाइक से गांव के अदंर जाना भी संभव नहीं हो पाता है।वह किशनी या कुसमरा जाते हैं तो अपनी बाइक गांव के अंदर न ले जाकर बाहर के किसी मकान में खड़ी करते हैं।किसी की तबियत खराब होने पर एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाएगी।गांव में बने स्कूल तक पहुंचने में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बच्चे कीचड़ में घुसकर किसी तरह स्कूल पहुँचते हैं।ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर डीएम से मार्ग को सही कराने की मांग की है।मांग करने वालों में मोहित शाक्य,मिलाप शाक्य,विमलेश पाल,जनवेद पाल,राजू जाटव,राकेशचंद्र, रामदास,महाराज सिंह जाटव सहित कई लोग हैं।