Breaking News
(chairman arrested):

बैंक लोन धोखाधड़ी: वीडियोकॉन के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

मुंबई । आईसीआईसीआई बैंक (chairman arrested) लोन धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन के पूर्व चेयरमैन वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार । सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) जांच एजेंसी ने दो दिन पहले बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी और उनके पति कोचर (chairman arrested) को गिरफ्तार किया था।

http://सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में भीषण आग

रेगुलेशन के खिलाफ जाकर वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में गिरफ्तारी हुई थी। देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक की कमान जब चंदा कोचर ने संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों को 6 लोन स्वीकृत किए गए।

http://ग्वालियर व्यापार मेला पर कोरोना की काली छाया

कोर्ट को बताया कि अपने जवाबों (chairman arrested) में दोनों टालमटोल और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। लोन मंजूर करने के लिए वीडियोकॉन ग्रुप का अन्य कमेटियों को भी प्रभावित करने का आरोप है।

http://ATM मशीन से छेड़छाड़ कर उड़ाए लाखों

कोचर परिवार की ओर से पेश वकील ने गिरफ्तारी को अवैध बताकर ‘CBI कानून के अनुपालन में गिरफ्तारी करने में विफल रही है। वीडियोकॉन (chairman arrested) को दिए गए लोन के जरिए बैंक की ओर से फ्रॉड (chairman arrested) को बाद में नॉन परफॉर्मिंग एसेट में बदल गए।