Breaking News
(Vehicles )
(Vehicles )

रोहतांग टनल में फंसी गाड़ियों(Vehicles ) का किया गया रेस्क्यू.

मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण फंसे रोहतांग सुरंग , मनाली के दक्षिण पोर्टल से लगभग 400 वाहनों (Vehicles ) को सुरक्षित बचाया गया. दोनों जिलों की पुलिस टीमें फंसे पर्यटकों की मदद कर रही हैं, फिलहाल साउथ पोर्टल पर रेस्क्यू जारी है. गुरुवार को अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, धुंधी, रोहतांग दर्रा सहित मनाली की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई है, जिसके चलते अपनी गाड़ियों के साथ पर्यटक फंस गए हैं.

2 सेंटीमीटर तक हुई बर्फबारी
रिपोर्ट के मुताबिक अटल टनल में कैंची मोड़ के पास सड़क पर करीब दो सेंटीमीटर बर्फबारी ) हुई है. इसके चलते कुछ वाहन स्किड होकर फंस गए और फिर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. गुरुवार की सुबह 11 बजे के बाद सोलंगनाला से आगे टूरिस्ट गाड़ियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. वहीं शाम को मनाली में भी बूंदाबादी शुरू हो गई है, जिसके चलते अब बर्फबारी की आशंका हो गई है.

टूरिस्ट गाड़ियों को वापस भेजा गया
मनाली के ऊंचे इलाकों में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई. जबकि निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई. बर्फबारी के चलते मनाली पुलिस ने पहले ही सभी गाड़ियों को सोलंगनाला में रोक दिया था. दोपहर 11 बजे के बाद फोर व्हील ड्राइव वाहनों के अलावा किसी अन्य गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया गया. इससे पूर्व लाहौल की तरफ गए वाहनों को भी मनाली की तरफ भेज दिया गया.

कई जिलों में हुई बर्फबारी
डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोलंगनाला में ही वाहनों को रोक दिया था. हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और नारकंडा में बृहस्पतिवार को हुई बर्फबारी से इन स्थानों पर नववर्ष मनाने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. जनजातीय इलाके लाहौल और स्पीति के केलांग तथा हंसा में क्रमशः दो और एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ. शिमला के बाहरी इलाके कुफरी में 0.5 सेमी हिमपात हुआ जबकि मनाली में हिमपात दर्ज किया गया.

स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने शुक्रवार को चंबा, कुल्लू, किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों के निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और कई स्थानों पर बर्फबारी और 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर शुष्क मौसम होने का अनुमान जताया है.