Breaking News

रूखी और बेजान स्किन के लिए फेस मास्क, करें इस्तेमाल और फिर देखें इसका असर

नई दिल्ली, Winter Face Packs: सर्दियों में त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है जिसकी कमी आपके चेहरे को रफ और डल बना सकती है। अगर आपको भी अपनी स्किन रूखी और बेजान नजर आ रही है, तो इसके लिए यहां दिए गए फेस मास्क का करें इस्तेमाल और फिर देखें इसका असर।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 जारी

1. कॉफी पाउडर और नारियल तेल
कॉफी पाउडर अच्छा एक्सफोलिएटर है, जो स्किन को गहराई से साफ करता है। यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है। पिंपल्स- डार्क स्पॉट्स को दूर करता है। नारियल तेल लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है।

पैक बनाने के लिए चाहिए

1 टीस्पून कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून नारियल तेल

विधि

– दोनों चीज़ों को एक बोल में मिलाएं।

– तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं।

– पैक सूखने तक छोड़ दें। फिर अपने हाथों पर थोड़ा पानी लेकर सर्कुलेशन मोशन में 5-10 मिनट तक मसाज करें और इसे अच्छी तरह धो लें।

2. मलाई और बेसन
ड्राई स्किन के लिए यह बहुत ही अच्छा फेस मास्क है। सर्दियों में ड्रायनेस की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे स्किन बेजान नजर आने लगती है।

 

पैक बनाने के लिए चाहिए

1 टीस्पून बेसन, 1/2 टीस्पून हल्दी, 1/2 टीस्पून दूध की मलाई

विधि

– आप सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और तब तक मिक्स करते रहे जब तक एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए।

– 10 मिनट के लिए चेहरे पर पैक लगाकर छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटा दें और पानी से चेहरा धो लें।

3. केला और शहद
केले में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। इसके साथ ही यह एक नेचुरल मॉयस्चराइजर के रूप में भी काम करता है। शहद पोषण देता है और नमी को त्वचा में लॉक करने का भी काम करता है।

 

पैक बनाने के लिए चाहिए

मैश किया हुआ केला, 1 टीस्पून शहद

विधि

– दोनों चीज़ों को मिलाएं। त्वचा ड्राई है, तो आप इसमें थोड़ी सी मलाई भी मिला सकते हैं।

– अब ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर फैस पैक लगाएं।

– इस पैक से आपको इंस्टेंट फायदा मिलेगा।

– सूखने के बाद अपना चेहरा पानी से अच्छी तरह धो लें।

4. हल्दी और चोकर
सर्दियों में स्किन बहुत ड्राई हो जाती है, साथ ही इंफेक्शन का भी खतरा रहता है। ऐसे में हल्दी का फेस पैक आपकी स्किन के लिए काफी असरदार हो सकता है।

पैक बनाने के लिए चाहिए

1 टीस्पून हल्दी, 2-3 टेबलस्पून दूध, आधा टीस्पून चोकर

विधि

– इन सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

– आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर मिक्स कर सकते हैं।

– इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।

– इससे आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।