Breaking News
(video message)

उर्सला, हैलट, कांशीराम हॉस्पिटल के डॉक्टर बनाएंगे वीडियो संदेश

कानपुर । बारिश (video message) के मौसम में गर्मी और उमस से डायरिया के केस ज्यादा आते हैं। कानपुर के कई मोहल्लों में केस मिलने लगे हैं। रावतपुर में तो संक्रमण की चपेट में आकर 2 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। प्राचार्य प्रो. संजय काला के मुताबिक, जूनियर रेजिडेंट्स को जानकारी परख वीडियो (video message) और ऑडियो बनाने के लिए कहा गया है।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरी ने बताया कि बारिश में उमस के चलते वायरस और बैक्टीरिया काफी सक्रिय हो जाते हैं। वायरल काफी फैला है। डायरिया की चपेट में कई परिवार आ गए हैं। यह दूषित पानी की वजह से होता है। मेडिकल कॉलेज मलिन बस्तियों में कैंप लगा रहा है। वहां के संक्रमितों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार नजर रखे है। वीडियो संदेश में संक्रमण फैलने के कारण, लक्षण, बचाव का तरीका बताया जाएगा। संक्रमण से बचने के लिए लोग क्या खाएं और क्या न खाएं? इसकी जानकारी दी जाएगी। ये स्थिति अन्य हिस्सों में न पहुंचे, इसके लिए डॉक्टरों का सहारा लिया जा रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो संदेश बनाने के लिए कहा गया है। DM विशाख जी. अय्यर ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी इसका जिक्र किया है।