Breaking News

UP में बोले मोदी-काम पसंद न आए तो लात मारकर निकाल देना, एक मौका दें

इलाहाबाद. बीजेपी नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की दो दिन की मीटिंग की बाद नरेंद्र मोदी और बीजेपी लीडर्स ने यहां सोमवार को परिवर्तन रैली की। मोदी ने कहा कि यूपी में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मोदी ने मायावती और मुलायम पर भी जमकर निशाना साधा। कहा- बीजेपी को मौका दें, अगर आपका नुकसान कर दिया तो आप मुझे लात मार कर बाहर कर दीजिएगा। बता दें कि 2017 में यूपी में इलेक्शन है। मोदी ने क्या कहा…
माया-मुलायम पर साधा निशाना
– मोदी ने कहा, ”एक बड़ा मजेदार कॉन्ट्रैक्ट है।”
– ”जब मायावती जी की सरकार थी तो मुलायम सिंह की पार्टी करप्शन के आरोप लगाती थी।”
– ”पांच साल हो गए कुछ किया। अभी मायावती मुलायम पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाती हैं। अगले पांच साल अगर मायावती को मिल गए तो वे मुलायम के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगी।”
– ”उनकी जुगलबंदी है। पांच साल हमारी और तुम्हारी बारी।”
– ”यूपी में पांच-पांच साल लूट करने की ठेकेदारी बंद नहीं होगी, तब तक भला नहीं होगा।”
काम नहीं किया तो लात मार कर भगा दीजिएगा
– मोदी बोले, ”मुझे यूपी का सांसद बनाया, मुझे इसका एहसान चुकता करना है।”
– ”एक बार मौका दीजिए। 5 साल में अपने किसी काम के लिए आपका नुकसान कर दिया तो लात मार कर बाहर कर दीजिएगा।”
– ”यूपी आगे बढ़ गया तो दुनिया में हिंदुस्तान नंबर वन होगा।”
– ”जातिवाद की जगह विकासवाद लाना है।”
– ”जब यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह काम कर रहे थे, आज भी यूपी वहीं रूका है।”
यूपी पर रह पूरा फोकस
– उन्होंने कहा, ”हिंदुस्तान को जो बहुमत की सरकार मिली है, उसका श्रेय यूपी को जनता है।”
– ”जब-जब देश में मुसीबत बढ़ी है, यूपी के लोग आए आए हैं।”
– ”यूपी ने हिंदुस्तान को जो दिया है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।”
यूपी के लॉ-एंड ऑर्डर को लेकर क्या कहा
– ”यूपी गुंडागर्दी के कारण परेशान है या नहीं? भाई-भतीजावाद से परेशान है या नहीं?”
– ”जातिवाद का जहर तबाह कर रहा है। सम्प्रदाय का जहर परेशान कर रहे या नहीं?”
– ”ये सब जब हटेगा तो विकासवाद का यज्ञ होगा।”
शाह ने कहा- यूपी में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब कुछ और ही है
– बीजेपी प्रेसिडेंट शाह ने कहा,” नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाएं यूपी में ठीक तरीके से लागू नहीं की गईं।”
– ”सपा सरकार ने ये योजनाएं रोक दी। इस सरकार को उखाड़ फेंकिए। सपा और बसपा ने यूपी में वि‍कास नहीं कि‍या। अवैध कब्‍जा हटाने के लि‍ए बीजेपी लड़ाई लड़ेगी।”
– ”मथुरा की घटना के बाद बीजेपी ने कब्‍जा हटाओ मेल जारी कि‍या है। बीएसपी और कांग्रेस में ईलू-ईलू चालू हुआ है। 15-20 सालों से सपा-बसपा ने यहां अंधेरगर्दी मचा रखी है।”
– ”समाजवादी पार्टी से सि‍र्फ बीजेपी लड़ सकती है। बीजेपी सरकार में गुंडागर्दी नहीं होती। जि‍स तरह बीजेपी की केंद्र सरकार ने भारत में वि‍कास शुरू कि‍या है, उसी तरह यूपी में बीजेपी की सरकार में वि‍कास होगा।”