Breaking News
(thunder)
(thunder)

बारिश के बाद वज्रपात (thunder)का कहर

नवादा. इस वक्त बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वज्रपात (thunder) के कारण तीन युवकों की मौत हो गई जबकि मौके पर मौजूद 4 युवक बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से एक युवक को इलाज के लिए वारसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों को पावापुरी विम्स रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वारसलीगंज के आजमपुर गांव में हुई है, जहां खेत में बोरिंग का काम कराने के दौरान वज्रपात से सभी लोग जख्मी हो गए, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिन लोगों की मौत हुई उनमें मोनू कुमार, अजय कुमार और अनिल झा शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल सोनी कुमार और पवन कुमार को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं शिवम और गौतम का वारसलीगंज में इलाज़ जारी है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खेत में बोरिंग का काम कराया जा रहा था, जिसे देखने के लिए सभी खेत में मौजूद थे. तभी अचानक जोरदार बारिश होने लगी और लोग पास के ही एक छोटे से मकान में छुप गए. बारिश के दौरान उसी मकान पर वज्रपात हुआ, जिससे कई लोग इसकी चपेट में ले आ गए. मौत होने के बाद गांव में कोहराम मच गया. फिलहाल जख्मी को वारसलीगंज पीएचसी से नवादा रेफर कर दिया गया है. वहीं बुरी तरह से जख्मी लोगों को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है जिसमें कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

वहीं घटना के बाद नवादा एसडीएम अखिलेश कुमार और पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी समेत वरीय अधिकारी हालात का जायजा लेने क्षेत्र में पहुंच गए हैं. वज्रपात से 3 युवकों की दर्दनाक मौत होने से क्षेत्र की विधायक अरुणा देवी अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने ग्रामीणों से स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल सभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

बता दें, मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर और पूर्व बिहार के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है उनमें मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान जिले शामिल हैं जबकि पटना, भोजपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, नालंदा, नवादा समेत दर्जन भर जिले जहां ठनका गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.