Breaking News

फार्मा लैब (फार्मा लैब)में र‍िएक्‍टर व‍िस्‍फोट से लगी भीषण आग

विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक निजी फार्मास्युटिकल लैब (फार्मा लैब) में शुक्रवार को रिएक्टर फटने से भीषण आग लग गई. इस आग में कम से कम 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. लैब में लगी आग के बाद इसका धुआं इलाके में कई किलोमीटर तक फैल गया है. हालांक‍ि र‍िएक्‍टर में विस्फोट होने की वजह का अभी नहीं पता चल सका है. लैब में लगी आग को बुझाने का ऑपरेशन जारी है. फ‍िलहाल इस घटना में क‍िसी की मौत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताब‍िक, र‍िएक्‍टर में व‍िस्‍फोट के बाद जहां भीषण आग लग गई. वहीं, इससे इलाके में धुएं का घना बादल छा गया है, ज‍िससे रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुटे अग्निशमन कर्मचार‍ियों को कड़ी मशक्‍कत उठानी पड़ रही है. यह आग की घटना विशाखापत्तनम के अनाकापल्ली इलाके में स्‍थ‍ित अचुतपुरम औद्योगिक विशेष आर्थिक क्षेत्रकी लैब में घटि‍त हुई.

विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से 30 महिला कर्मचारी हुईं बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

लैब में आग लगने की सूचना मिलने ही मौक पर पुलिस की टीमें और दमकल की गाड़ियां रवाना हो गईं. अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक मुरली कृष्ण के अनुसार, आग अचानक रिएक्टर विस्फोट के कारण लगी. आग से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने और पुलिस टीमों के साथ बचाव अभियान चलाने के लिए 4 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जिला अग्निशमन अधिकारी, लक्ष्मण राव ने कहा कि 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 4 अन्य रास्ते में हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि लैब में अभी भी आग नहीं बुझी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.