Breaking News

2024 टास्क फोर्स में राहुल- प्रियंका समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी !

एक्शन में सोनिया गांधी
एक्शन में सोनिया गांधी

तमाम तरह की उठती आवाजों के बीच सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और 2024 के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया. पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप का गठन प्रमुख मुद्दों पर सलाह देने के लिए किया गया है तो टास्कफोर्स 2024, अगले लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए बनाया है. इसके अलावा सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर द को-ऑर्डिनेशन ऑफ भारत जोड़ो यात्रा नाम के एक ग्रुप का भी गठन किय़ा गया है. टास्कफोर्स 2024 और पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में 8-8 सदस्य हैं तो भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी 9 लोगों को दी गई है

26 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करें कर्मचारी, AIR INDIA का फरमान

Contemplation Camp : अपनी जमीन खो रही कांग्रेस….

पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल और जितेंद्रे सिंह का नाम शामिल है. वहीं टास्क फोर्स में पी चिदंबरम, मुकुल वास्निक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला और सुनील कानुगोलू का नाम शामिल है. इसके अलावा सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर द को-ऑर्डिनेशन ऑफ भारत जोड़ो यात्रा नाम में दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, शशि थरूर, रंवीत सिंह बिट्टू, केजे जॉर्ज, जोथी मानी, प्रद्युत बोलदोलोई, जीतू पटवारी और सलीम अहमद का नाम शामिल है.