Breaking News
Bangladesh

लिटन और मुशफिकुर के नाबाद शतक, Bangladesh मजबूत

ढाका। मुशफिकुर रहीम (नाबाद 115) और लिटन कुमार दास (नाबाद 135) के शानदार शतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 253 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत Bangladesh ने खराब शुरुआत से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक पांच विकेट पर 277 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

26 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करें कर्मचारी, AIR INDIA का फरमान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Bangladesh की काफी खराब शुरुआत रही और उसने 24 रन तक जाते-जाते अपने पांच विकेट गंवा दिए लेकिन ऐसी नाजुक स्थिति में मुशफिकुर और लिटन ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी कर बंगलादेश को संकट से बाहर निकाल लिया।

मुशफिकुर ने 252 गेंदों पर नाबाद 115 रन में 13 चौके लगाए हैं जबकि लिटन ने 221 गेंदों पर नाबाद 135 रन में 16 चौके और एक छक्का लगाया है। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिता ने 43 रन पर तीन विकेट और असिथा फर्ऩांडो ने 80 रन पर दो विकेट लिए हैं।