Breaking News

समाजवादी सुप्रीमों व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान रहीं खासी हलचल

 

विचार सूचक 

फतेहपुर – समाजवादी सुप्रीमों व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान रहीं खासी हलचल। जहां ये माना जा रहा की सपा के चेयरमैन,सदर विधायक वा हुसैनगंज विधायक का जीतना जो सीधे समीकरण में फिट बैठता है। मुस्लिम,यादव के साथ यदि अन्य कोई भी वर्ग जोड़ दिया जाए तो भाजपा के तूफान में कही न कही सपा की नैय्या हिलोरे खाने के साथ चल निकलती है।

जौनपुर प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकार के हत्या की घोर निन्दा,वितरित हुआ संगठन का परिचय पत्र,नया कोषाध्यक्ष नामित

मेरा मानना है। कि जब तक मर्ज की पहचान न हो तथा मर्ज के कारण न मालूम हो तब तक एक बड़ा डाक्टर भी मरीज को स्वस्थ नहीं कर सकता। ये अलग बात है की दवाओं से तकलीफ में कुछ कमी कर दी जाए।वैसे तो जिले में मुसलमानों के मौजूदा हालात के कारण उनके सदियों पुराने इतिहास तथा उनकी सत्ता के दौर में होने वाली गलतियों में छिपे हैं। जिनकी निशानदेही की जा सकती है। लेकिन इस पर एक लंबी बहस ज़रूरी नहीं है।यहां सवाल ये उठता है की पूरी ताकत से मुस्लिम वोट करने वाले दिलाने वाले मुस्लिम कार्यकर्ताओं की नाराज़गी की आखिर वजह क्या है। वहीं सीधी बात न कहकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे।कहीं न कहीं असमंजस माना जा रहा की विधायक द्वारा उनका फोन नही उठाते या उठाते है तो देर से जवाब मिलता है। जिला अध्यक्ष के साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उनकी सुनी नहीं जाती या मानी नही जाती।शहर के चार दशक पुराने कार्यकर्ता जो बोलने और समां बांधने में माहिर जिनका नाम लिया जा सकता है। शकील अकबर,जियाउद्दीन, शकील गोल्डी,साबिर आदि ऐसे तमाम कार्यकर्ता है। जिनकी कहीं भी एक फोटो देखने को नहीं मिली।

जौनपुर प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकार के हत्या की घोर निन्दा,वितरित हुआ संगठन का परिचय पत्र,नया कोषाध्यक्ष नामित

यहां क्या संभव है की स्व.मुलायम सिंह जैसी राजनीति की झलक देखी जा सकती है। जिनके पास एक एक कार्यकर्ताओं की लिस्ट मैजूद रहती थी।सभी कार्यकर्ता बिना शिकायतो की तन मन धन से अपने अपने क्षेत्र की सक्रिय राजनीति किया करते थे। अब देखना ये है की जिला स्तर से ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर की जा सकती है। या फिर सपा सुप्रीमों को संज्ञान लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए दोबारा दो दिवसीय दौरे लगाऐ ।