Breaking News
(obstructing)

टीले पर न रहता पुलिस का खौफ और न ही होती रोकटोक

कन्नौज । इन दिनों (obstructing) इत्रनगरी के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मन्दिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। मन्दिर आने वाले तमाम महिलाएं और युवतियां पास के ही ऐतिहासिक राजा जयचन्द के टीले पर जाने से खुद को रोक (obstructing) नहीं पातीं।

टीले पर लड़कियों और महिलाओं की भीड़ देख कर तमाम अराजकतत्व भी पहुंच जाते। ऐतिहासिक टीले को देखने के लिए बाहर से भी पर्यटक और कपल आते हैं। जिनके साथ यहां आए दिन अभद्रता और मारपीट की घटनाएं होती रहतीं हैं। टीले के ऊपर जाने पर पूरा कन्नौज शहर नजर आता है।

यही वजह है कि मन्दिर आने वाले भक्त खुद को टीले के ऊपर जाने से नहीं रोक पाते। अधिकांश महिलाएं और युवतियां अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचती हैं।बाहरी जिलों से आने वाले लोग स्थानीय अराजकतत्वों के डर से मुकदमेबाजी के चक्कर में नहीं पड़ते। इसलिए उनके हौसले बुलंद रहते हैं।

कुछ लोग बाइक लेकर टीले की ऊंचाई पर पहुंच कर स्टंट करते हैं और फिर किशोरियों व महिलाओं पर छींटाकसी करते हैं। टीले पर अराजकता को रोकने के कोई प्रयास नहीं किये गए। जिस कारण महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

http://vicharsuchak.in/politics-when-the-names-of-bjp-leaders-come-to-the-fore-among-those-who-set-up-illegal-colonies/

शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मन्दिर के पास ही राधाकृष्ण मन्दिर और माता क्षेमकली का ऐतिहासिक मन्दिर है। इन मंदिरों से पहले कन्नौज के अंतिम हिन्दू सम्राट राजा जयचन्द का टीला है। जोकि यहां के भव्य महल के मलबे के रूप में पहाड़ीनुमा आकार लिए हैं।