Breaking News
up-police
up-police

ग्राम प्रधान ने चौकी इंचार्ज की दौड़ा दौड़ा कर पीटा

बाराबंकी:बाराबंकी जिले में देवा कोतवाली क्षेत्र में अचानक कार से टकराए युवक को सलाह देना चौकी इंचार्ज पर भारी पड़ गया। चौकी इंचार्ज ने तेजी से ब्रेक मारते हुए युवक से नाराजगी जताई। इस तरह से न करने की सलाह दी तो फैसल अभद्रता करने लगा। चौकी इंचार्ज व उसके बीच हाथापाई होने लगी।दबंग पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उसके ग्राम प्रधान भाई ने अपने परिजनों व समर्थकों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। राहगीरों से सूचना पाने के बाद पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और घेराबंदी कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत सात लोगों को दबोच लिया। सभी पर हत्या का प्रयासए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व एससी,एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दिल्ली में तापमान में आई गिरावट,जमकर हुई बरसात

मामला हाथापाई तक पहुंच गया तो पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को थोड़़ी देर के लिए लॉकअप पहुंचा दिया। फोन की घंटिया बजी तो स्थानीय से लेकर जिला स्तर तक के नेता हरकत में आ गए। कुछ नेता बचाव में थाने पहुंचे। उन्हे तुरंत लॉकप से निकाल कोतवाल के कक्ष में बैठा दिया गया। गुस्सा शांत हुआ तो दोनों पक्षों को अपनी अपनी गलती का अहसास हुआ। खाकी व खादी वह भी सत्तावाली। अपनी लाज बचाने के लिए दोनों पक्ष ने एक डाक बंगले में बैठक की। नेताओं व अधिकारियों ने मामले को रफा.दफा करा दिया। इस मामले में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा नेता ने कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला ने बताया कि किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं हुई है।