Breaking News
(Search):

फसल अवशेष शीघ्रता से सड़ाकर खाद बनाने की खोज

लखीमपुर-खीरी। किसान (Search) भाई पराली/फसल अवशेष को जलाने के बजाए खेत में कृषि यंत्रों के माध्यम से मिला दें एवं डी-कम्पोजर डालकर सड़ा दें। पराली/फसल अवशेष को खेत में मिलाने के लिए पैडी स्ट्रा चापर, मल्चर, सुपर सीडर आदि यंत्रों का प्रयोग (Search) कर सकते है। वेस्ट डी-कम्पोजर के तैयार घोल को पलेवा करते समय सिंचाई के पानी के साथ खेत में फैला देते है या खड़ी फसल में सिंचाई के पानी के साथ खेत में फैला देते है।

वेस्ट डी-कम्पोजर किसान भाइयों को प्रयोग के लिए राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर निःशुल्क उपलब्ध है। कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से भी ग्राम पंचायत स्तर पर इसका वितरण किया जा रहा है।फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए उपयोगी यंत्र ग्राम पंचायत, सहकारी समिति, गन्ना समिति एवं किसान समिति तथा व्यक्तिगत रूप से कृषकों के पास उपलब्ध है, जिसे किसान भाई उचित दरों पर किराये पर लेकर उपयोग कर सकते हैं।