Breaking News
(renovation):

छपरा सदर अस्पताल में जीर्णोद्धार

छपरा । मिशन (renovation) 60 के तहत छ्परा सदर अस्पताल का कायाकल्प होना है। मरीजों के लिए नई सुविधाएं भी बहाल होंगी। अस्पताल में सकारात्मक बदलाव भी दिखेगा। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के फर्श का काम हो रहा है, जिसमें लापरवाही (renovation) सामने आ रही है। इसके लिए उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जिला अस्पताल का कायाकल्प जारी है।

अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह कार्य विभाग के BMSIL द्वारा कराया जा रहा है। इसके बारे में स्थानीय स्तर के किसी भी व्यक्ति को कुछ जानकारी नहीं है। योजना के तहत मार्बल की घिसाई की जगह उसपर टाइल्स लगाया जा रहा है, जो काफी चर्चा का विषय है। अस्पताल के बाउंड्री वॉल से लेकर इमारतों तक को दुरुस्त किया जा रहा है। पुराने भवनों का मरम्मत करके रंग-रोगन और पेंटिंग का काम चल रहा है।