Breaking News

 प्रदेश में कायम है कानून का राज: साकेन्द्र वर्मा

बड्डूपुर, बाराबंकी:घुंघटेर थाना क्षेत्र के सैंदर गांव में वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में किया साइबर नवनिर्मित पुलिस चैकी का विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा डीएम सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिंह ने लोकार्पण किया। इसके पहले चैकी परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी से व कुर्सी विधानसभा से विधायक साकेत प्रताप वर्मा ने बताया कि आज सभी 75 जिलों में साइबर क्राइम स्थान का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है जिससे अब पुलिस और क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा उपलब्ध होगी और अपराध और अपराधियों पर ज्यादा से ज्यादा कुछ लगाया जा सकेगा।

लोकसभा सीट बाराबंकी, कांग्रेस से टिकट के लिए डा. अरविन्द ने ठोंकी दावेदारी

यहां पर रोहित कुमार शुक्ल को चैंकी प्रभारी बनाया गया है इसके अलावा चार कांस्टेबल व एक हेड कांस्टेबल की तैनाती की गई है। विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि घुंघटेर थाने का क्षेत्र अधिक दूर होने की वजह से सैंदर गांव में पुलिस चैकी बनाई गई है।अब लोगों के छोटे-छोटे विवादों को पुलिस चैकी से ही निस्तारित कराए जाएंगे। एसपी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच में भाईचारे का रिश्ता होना चाहिए।सभी लोग पुलिस का सहयोग करें। विधायक ने 63 लाख से नवनिर्मित पुलिस चैकी में आम के पौधे लगाए। इस मौके पर एमएलसी अंगद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ,एडिशनल सीएन सिंहा, सीओ फतेहपुर जगतपाल कनौजिया, बड्डूपुर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा देवां थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय , राजकरन रावत, धर्मेंद्र गुप्ता, मोहम्मद शब्बीर, अवधेश कुमार वर्मा, योगेंद्र पटेल, रामराज यादव प्रधान सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।