Breaking News

फ्लाॅर मिल के मालिक ने किसान के काले गेहूं का नहीं किया भुगतान ,पीडित किसान ने डीएम से की शिकायत

किशनी,किसानों की परेशानी को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक संजीदा नहीं रहते हैं। उस पर ब्यापारी भी यदि किसानों का भुगतान समय से न करें तो किसान जियेगा कैसे।

घर में घुसकर महिला के साथ की अश्लील हरकतें,कहासुनी पर की पत्थरबाजी
क्षेत्र के गांव कैथपुर निवासी किसान अशोक कुमार सक्सेना ने डीएम से शिकायत की है कि जनपद के श्रीराम फ्लाॅर मिल के मालिक गुप्ता जी द्वारा उनके गांव आकर 95 कुंटल काले गेहूं का सौदा हुआ था। उन्होंने चालीस रूपये प्रति कुंटल के हिसाब से उक्त गुप्ता को 500 हैक्टेयर जमीन पर बोबाई केे लिये 6 नवम्बर 2022 को दिया गया था। किसान ने लिखा कि उक्त गुप्ता ने उनको तीन लाख अस्सी हजार के दौ चैक उनके व उनकी पत्नी के नाम दिये थे। चैक देने के बाद किसान से कहा गया कि जिला परिषद में उनका दस लाख का भुगतान रूक गया है। इस कारण चैक का भुगतान भी नहीं हो सकेगा। खाते में पैसे नहीं है। इसलिये लोकसभा चुनाव के बाद भुगतान हो जायेगा। चुनाव के बाद से वह लगातार एक दो दिन की कहकर टालमटोल कर रहे हैं। अब वह लखनऊ स्थित एलडीए में अपना मकान बेचकर पैसे देने की कह रहे हैं। उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि उक्त आरोपी गुप्ता उनको मानसिक प्रताडना दे रहा है।