Breaking News
(13 years )
(13 years )

सबसे ज्यादा चर्चित महिला IAS ने की 13 साल(13 years ) बड़े अफसर से शादी

आईएएस टीना डाबी : यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी अक्सर चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वह राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर हैं देश की सुरक्षा के लिहाज से यह राज्य संवेदनशील माना जाता है. हाल ही में टीना डाबी ने पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है. भारतीय सीमा में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क की सेंध के बाद उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया.

आईएएस टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं अपने बैचमेट आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक के बाद उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की थी. इस शादी ने सोशल मीडिया पर बज़ क्रिएट कर दिया था. उस समय टीना डाबी ने इंस्टाग्राम से दूरी भी बना ली थी
आईएएस टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी का अपडेट देकर हर किसी को चौंका दिया था. आईएएस प्रदीप गवांडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल (13 years ) बड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात कोविड की दूसरी लहर के दौरान यानी मई 2021 में हुई थी. डॉ. प्रदीप और टीना हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे. उन दोनों ने पहले एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना, फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना. यह सब एक साल तक चला था. इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया था.
प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैं. वह वहां से IAS ऑफिसर बनने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं. उनका परिवार फिलहाल पुणे में रहता है. डॉ. प्रदीप गवांडे ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद से MBBS किया है. उन्होंने दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया है. इसके बाद दिल्ली में रहकर ही UPSC की तैयारी की और फिर IAS बन गए. प्रदीप गवांडे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग का आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.