Breaking News

बदमाशों ने रेकी कर वारदात को दिया अंजाम !

कानपुर –  बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र में डबल मर्डर और लूट की घटना सामने आई है। यहां गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक निजी बिजली कर्मी के घर को निशाना बनाया। वहीं, घर के बुजुर्ग दंपती की हत्या कर नकदी और ज्वेलरी आदि सामान लूट ले गए। मिली जानकारी के अनुसार, फत्तेपुर गांव निवासी निजी बिजली कर्मी राजकुमार के वृद्ध पिता छम्मीलाल, मां इमरती, उसकी पत्नी और बच्चे घर पर सोए हुए थे। वहीं, राजकुमार गांव के बाहर बने दूसरे घर में सोया हुआ था। देर रात छत के रास्ते से डकैत घर में घूस आए।

उन्होंने जेवर और नकदी का पता लगाने के लिए बिजली कर्मी के माता-पिता की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चों को बांध कर डालने के बाद घर में रखा नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह बंधनों से मुक्त होकर बिजली कर्मी की पत्नी ने घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजकुमार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ककवन पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल पड़ताल शुरू की है। वहीं डकैती के साथ डबल मर्डर से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर बिल्हौर एसीपी अलोक सिंह सहित सर्किल का पूरा फोर्स भी मौके पर पहुंच है।

वहीं घटना के तुंरत बाद ही डीसीपी विजय ढुल भी पहुंच गए। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही डीजीपी की ओर से बावरिया गैंग की सक्रियता के चलते अलर्ट जारी किया था। आशंका जताई जा रही है कि यह उसी गैंग का काम है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है।

पुलिस को शक, वारदात में किसी नजदीकी का हाथ

शुरुआती जांच में यह भी माना जा रहा कि पूरी वारदात में किसी नजदीकी का हाथ है, क्योंकि उसे पहले से पता था कि बेटा खेत पर रखवाली के लिए गया है। घर में बहू और बुजुर्ग दंपती हैं। हत्यारों को यह भी पता था कि दो दरवाजों में से कौन सा दरवाजा खटखटाएंगे, तो बुजुर्ग दंपती निकलेंगे। खेत से वापस लौटा खोजी कुत्ता, अलमारी में मिले निशान खोजी कुत्ता घटनास्थल से खेतों की तरफ गया फिर वापस आ गया। वहीं फील्ड यूनिट टीम को अलमारी से दो लोगों के फिंगर प्रिंट मिले है। पूरे घटनाक्रम में कई ऐसे सवाल है,

जिसके जवाब पुलिस खोज रही है। पुलिस के एक अधिकारी की माने, तो बहू सपना के बयानों में विरोधाभास है। बदमाशों के भागने के बाद सपना कैसे बंधनमुक्त हुई इस बारे में पुलिस अफसरों ने डिटेल में समझा। दंपती की हत्या कर लूटपाट की घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गईं हैं। सभी बिंदूओं पर गहनता से जांच हो रही है। रंजिश, आशनाई समेत परिवार के पुराने विवादों को भी खंगाला जा रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है। डकैती बावरिया गिरोह द्वारा डाली गई या अन्य गैंग द्वारा इसका पता लगाया जा रहा है। -बीपी जोगदंड , पुलिस कमिश्नर