Breaking News
(टीम-इंडिया-)
(टीम-इंडिया-)

टीम इंडिया (टीम-इंडिया-)को दूसरे वनडे में मिली करारी हार

नई दिल्ली. टीम इंडिया (टीम-इंडिया-) की बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में फिसड्डी साबित हुई. मेजबान टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 181 रन ही बना सकी. बल्लेबाजों ने पहले वनडे से कोई सबक नहीं लिया और इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम 200 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. ओपनर ईशान किशन ने सबसे अधिक 55 रन बनाए. बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती और तेज गेंदबाज राेमारियो शेफर्ड ने 3-3 विकेट झटके. जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने लक्ष्य को 36.4 ओवरों में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान शे होप 63 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी. उनकी जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. किंग ने 15 तो मेयर्स ने 36 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे एलिक अथानाजे सिर्फ 6 ही रन बना सके. इस तरह से स्कोर 3 विकेट पर 72 रन हो गया.

शार्दुल को मिले 3 विकेट
शिमरॉन हेटमायर लगातार दूसरे वनडे में फेल रहे. वे 9 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शिकार बने. 92 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद शे होप और केची कार्टी ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. होप ने 80 गेंद पर 63 रन बनाए. 2 चाैका और 2 छक्का जड़ा. वहीं कार्टी ने 65 गेंद पर 48 रन की अहम पारी खेली. 6 चौका लगाया. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 3 विकेट मिले.

पहले विकेट के लिए जोड़े 90 रन
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन ने 55 गेंद पर 55 रन बनाए. उन्होंने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 49 गेंद पर 34 रन का योगदान दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही लय बिगड़ गयी और भारतीय टीम ने अगले 7.2 ओवर में 23 रन पर 5 विकेट गंवा दिए.
सैमसन और अक्षर सस्ते में लौटे
बारिश के कारण खेल में 2 बार व्यवधान पड़ा, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ईशान किशन ने वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोक दिया है. नंबर-3 पर उतरे संजू सैमसन 19 गेंद में 9 रन ही बना सके. वहीं नंबर-4 पर खेलने वाले अक्षर पटेल सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान हार्दिक पंड्या (7) भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. वे जेडन सील्स की गेंद पर पुल करते हुए आउट हुए.
सूर्यकुमार यादव ने दूसरा मौका गंवाया
सूर्यकुमार यादव 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दूसरा मौका गंवाया. उन्होंने 3 चौके जरूर लगाए, लेकिन गुडाकेश मोती की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने 10 तो शार्दुल ठाकुर ने 16 रन बनाए. पूरी टीम 40.5 ओवरों में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यानी अभी 55 गेंद का खेल बाकी था. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त मंगलवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.