main slideअपराध

सगाई समारोह में शामिल होने आ रहे आटों को टैंकर ने मारी टक्कर 9 लोगों की दर्दनाक मौत !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर  –  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद से तीन किलोमीटर दूर कानपुर, फतेहपुर की सीमा क्षेत्र जनपद कानपुर नगर की ओर आ रहें आटों को दूध के टैंकर ने टक्कर मार दिया ऑटो में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना स्थल में चीख-पुकार मच गई हाइवे मार्ग में गुज़र रहे वाहन सवारों तथा राहगीरों ने आटों में तड़पता देख लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया, घटना की सूचना पाकर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई जिससे गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित तीन मासूमों तथा तीन युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पहुंचाया जिस पर चिकित्सकों ने दो मासूम सहित एक महिला तथा दो युवकों को मृत घोषित किया,

 

गंभीर रूप घायल एक वृद्ध सहित एक मासूम को कानपुर के लाला लाजपत राय हास्पिटल रेफ़र कर दिया, घटना स्थल में चार मृतकों को पुलिस ने मर्चरी हाउस भेज दिया। जानकारी के अनुसार जनपद इटावा के बंगाली मोहाल विजय नगर फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजबहादुर अपने परिवार की एक पुत्री की सगाई कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी सुरेश के पुत्र शिवा के यहां करने आ रहा था,

अपने रिश्तेदार कानपुर देहात के मूसानगर निवासी अनिल पुत्र सोनेलाल, यशोदा पत्नी सोनेलाल उनके तीन मासूम पुत्र तथा पुत्री लव, सौम्या, पल्लवी अपने अपने चार अन्य रिश्तेदारों को लेकर जहानाबाद की तरफ आ रहा था। जैसे ही ऑटो जनपद की सीमा में प्रवेश कर कस्बा जहानाबाद से 3 किलोमीटर दूर चिल्ली मोड़ के समीप जहानाबाद से घाटमपुर की तरफ जा रहा दूध का टैंकर संख्या UP 13 BT 5953 की टक्कर आटों संख्या UP 77- AT-2153 से हो गई ऑटो में सवार सभी 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए उधर से गुजर रहे वाहनों तथा राहगीरों ने घटना को देखकर ऑटो में फंसे लोगों को राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया।

सूचना पाकर थाना जहानाबाद सहित लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्र की पुलिस तथा अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बिंदकी शुशील कुमार दुबे,उपजिला अधिकारी,बिंदकी अंजू वर्मा मौके पर पहुंच गई घटना की जानकारी लेते हुए घायल राजबहादुर तथा सौम्या को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को दो-दो लाख मुआवजा का ऐलान किया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार चार अज्ञात शव सहित अनिल पुत्र सोनेलाल, यशोदा पत्नी अनिल,लवली पुत्री अनिल, छोटू पुत्र अनिल निवासी मूसानगर कानपुर देहात ऑटो चालक अज्ञात उम्र 30 वर्ष का शव तथा अशर्फी लाल का कब्जे में लेते हुए मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button