Breaking News

निदेशक वाणिज्य के अचानक दौरे से विद्युत कर्मियो में मच गया हडकंप !

दक्षिणांचल वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक वाणिज्य राजीव शर्मा जी अचानक कस्वा किशनी पहुच गये यहाँ निदेशक वाणिज्य के अचानक दौरे से विद्युत कर्मियो में हडकंप मच गया निदेशक ने पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की क्रॉस चेकिंंग की व उपभोक्ताओ से बिल जमा करने का अनुरोध किया इसके उपरांत उपकेन्द्र किशनी निरीक्षण कर वीसीवी पैनल, स्विच यार्ड, पावर परिवर्तक की स्थिति देखी अन्त में उपखंड किशनी कार्यालय में एक्सईएन आशीष गुप्ता जी व एसडीओ रजत शुक्ला जी के साथ समीक्षा वैठक की जिसमे निम्न जरुरी दिशा निर्देश दिए।

  •   विना वकाया जमा किये कोई कनेक्शन चलता ना पाया जाये।*
  • एमओयू के लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने हेतु कार्य योजना बना कर कार्य करें।*
  • 10 kw से अधिक भार के पिछले माह के बकाया राशि को शत प्रतिशत वसूल करे।
  • एलएमवी 2,6,4B,HV1,HV2 श्रेणी के शत प्रतिशत कनेक्शन से प्रत्येक माह वसूली करे।
  • * निजी नलकूप के सभी उपभोक्ताओं से बकाया राशि के भुगतान हेतु फोन कॉलिंग कराएं।*
  • नलकूप के बचे हुए कनेक्शनो पर शत प्रतिशत मीटर स्थापित कराए।
  • * प्रतिदिन पूर्व में वकाये पर कटे 20 कनेक्शनो की क्रॉस चेकिंग करे विना वकाया जमा किये कनेक्शन चलता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराये एवं संबंधित लाइनमैन की सेवा समाप्त करे। 
  • * शत प्रतिशत वकाये वाले गाँवो की विद्युत आपूर्ति बन्द कराये।*
  • * निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु समय-2 पर मेन्टीनेंस कार्य का अभियान चलाये।*
  •     विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु मोर्निंग एवं नाइट रेड अभियान शुरू करे।*
  • 1 लाख से ऊपर के वकायेदारो से विजलेंस दल के साथ वसूली करे।
  • *लोकल पुलिस की मदद से संवेदन शील इलाको में चेकिंग अभियान चलाये।