Breaking News

भा0कि0यू0 किसान की पंचायत में किसानों ने दिखाये तेवर किसी भी दल का खुला समर्थन न करने का लिया गया निर्णय जिस प्रत्याशी का घोषणापत्र अच्छा उसी का यूनियन करेगी समर्थन !

किशनी – जनपद में निकाय चुनावों की वहार चल रही है। चेयरमैन पद के प्रत्याशी हों अथवा सभासद पद के उम्मीदवार,घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है। वहीं भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने भी आकस्मिक बैठक कर अपने मंसूबों से सभी को अवगत करा दिया है। शनिवार को भा0कि0यू0किसान के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने अपने आवास पर यूनियन के पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक बुलाकर पदाधिकारियों से चुनाव से सम्बन्धित सलाह मसविरा कर सभी की बात सुनी। सभी किसानों का कहना था चुनाव सर पर हैं पर अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने अपने अजेंडे की घोषणा नहीं की। किसानों ने जिलाध्यक्ष से कहा कि नगरपंचायत में बनाये गये सात बारातघरों में सिर्फ एक का काम पूरा हुआ बाकी अधूरे पडे खण्डहर हो रहे है।

कस्बे से काशीराम आवास,कस्बे से नगला मंगद तथा जटपुरा चौराहे से नगला रमू तक विद्युतीकरण नगरपंचायत के पैसे से कराया गया है। पर आज उनमें वल्ब तक नहीं है। गलियों में अंधेरा है तथा गंदगी अटी पडी है। सफाईकर्मी कहीं और व्यस्त रहते है। गौशाला में गायों की दुर्दशा है। गलियां तथा सदर बाजार की सडक टूटी पडी है। सार्वजनिक शौचालय गंदे हैं। हरीसिंगपुर में गंदा पानी निकालने के लिये नाला नहीं बना है। इन समस्याओं पर कोई प्रत्याशी बात तक करने को तैयार नहीं है। प्रत्याशियों को सिर्फ वोट चाहिये। जनता की सुबिधाओं के बारे में किसी को कुछ नहीं कहना है।

जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि प्रत्याशी अपनी मंशा से किसानों को अवगत नहीं करायेंगे तो किसान भी अपनी मजीर् से मतदान करने के लिये स्वतन्त्र है। इस बीच कई किसानों ने नोटा अथवा मतदान का वहिष्कार करने का विकल्प चुनने की बात की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसलिये मतदान अवश्य करें पर सोच समझ कर। जो आज पैर छूकर वोट मांग रहे हैं वही कल आपके सर पर पैर रख कर न चल सकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रत्याशी का घोषणापत्र सबसे अच्छा होगा उसी प्रत्याशी को किसान वोट करेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव विनोद यादव,जिला महामंत्री अतुल पाठक,महेश शाक्य,डा0 वेदराम शाक्य,प्रताप शाक्य,निगम चौहान,शैलू चौहान,कौशलेन्द्र चौहान,श्यामप्रताप चौहान,रामयज्ञ गुप्ता,राजेश वर्मा,अनुराग सक्सेना,श्रवणकुमार सक्सैना,सोनू दुबे,उमाकान्त पाण्डेय,शिबानू पाण्डेय,सुलेमान खान,पप्पू जाटव,अनुराग पाण्डेय,अशोक दुबे,रामबीर यादव,रमन यादव,श्यामबिहारी दुबे,लल्लन दुबे,नीरज यादव,अरविन्द मिश्रा सहित कई किसान मौजूद रहे।