Breaking News
( Amb-Andora)
( Amb-Andora)

अंब-अंदोरा ( Amb-Andora)के बीच प्रीमियम ट्रेन सेवा वंदे भारत पर पथराव

ऊना. नई दिल्ली से हिमाचल के ऊना जिले के अंब-अंदोरा ( Amb-Andora) के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन सेवा वंदे भारत पर पथराव करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर निशाना लगाकर पत्थरबाजी की है. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है. वहीं उनके परिजनों को भी तलब किया गया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अक्टूबर को ही इस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था. करीब एक माह के भीतर ही ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ गई है.

स्टेशन पर गहमागहमी का माहौल
शनिवार देर शाम इस मामले को लेकर अजनोली स्थित रेलवे फाटक पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। जहां रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी इन बच्चों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की हिदायत देते दिखाई दिए. स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों के साथ इन बच्चों और उनके परिजनों को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. बताया जा रहा कि प्रवासी श्रमिकों द्वारा माफी मांगे जाने और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया है.

घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है.

घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है.
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ठाकुर मंगल सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कुछ बच्चों को तलब किया गया है. वहीं उनके परिजनों को भी मौके पर बुलाकर चेतावनी दी गई है. क्योंकि पत्थर मारने वाले बच्चे थे, इसलिए उन्हें समझाबुझाकर छोड़ दिया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले वंदे मातरम ट्रेन के आगे भैंसे आने जैसे घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे ट्रेन सिरे को नुकसान भी पहुंचा था. हालांकि, इस बार की घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन पथराव से यात्रियों को जरूर परेशानी हुई.