Breaking News
(eyeballs):

रह-रह कर बादल और धूप की आंखमिचोली

वाराणसी । वाराणसी (eyeballs) में आज सुबह से ही मौसम बारिश वाला बना हुआ है। रात में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। उसके बाद हवा चलने लगी और मौसम थोड़ा ठंडा हुआ। वहीं जैसे-जैसे गंगा घाटों को छोड़ रहीं हैं, वहां पर मिट्टी और कीचड़ जैसी स्थिति बन गई है।

उसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी होगी। दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती अभी भी सांकेतिक तौर पर एक अर्चक द्वारा की जा रही है। बोटिंग पर प्रतिबंध जारी है। वहीं, आज सुबह रह-रह कर बादल और धूप की आंखमिचोली (eyeballs) हो रही है।

सुबह से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। कल वाराणसी में 0.4 मिमी की बारिश हुई थी। मैक्सिमम टेंपरेचर 35.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं हवा में नमी 98% तक बरकरार है। दोपहर की तेज बर्दाश्त से बाहर है।

धूप इतनी तीखी पड़ रही है कि लोगाें को डिहाईड्रेशन और सनबर्न की समस्या होने लगी है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.81 से घटकर 63.53 पर मीटर पर आ गया है।

अभी तक गंगा के घाटों आपस में जुड़ नहीं पाए हैं। पानी एक मीटर नीचे जाएगा तो उसके बाद सभी घाटों के कनेक्शन बनेंगे।मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज से 11 अगस्त तक हल्की-फुल्की बरसात हो सकती है।

http://vicharsuchak.in/the-mysteriously-increasing-length-of-earths-daysधरती-के-दिनोंearths-days-की-रह/