Breaking News
SSC JE

SSC JE Result 2019 : 1100 अभ्यर्थी सफल, परिणाम घोषित !!

SSC JE भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 (Junior Engineer or SSC JE Result 2019) का फाइनल परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज किया है। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 1100 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इसके अलावा, आयोग ने यह स्पष्ट किया है। यह भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम है, जिसमें इन 1100 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है। वहीं ऐसे में, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर लॉगइन करके अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

नागार्जुन ने अपने बयान वाली रिपोर्ट्स को बताया बकवास

SSC JE Result 2019:एसएससी जूनियर इंजीनियर परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-

सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in, या किसी भी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाना होगा।इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 – अंतिम परिणाम की घोषणा पर क्लिक करना होगा। अब योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसे स्क्रॉल करें।आप भविष्य के संदर्भ के लिए जूनियर इंजीनियर परीक्षा परिणाम की एक प्रति भी प्रिंट कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान दें कि आयोग ने SSC JE Result 2019 सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट्स की रिक्तियों के लिए घोषित किया गया है। वहीं यह अंतिम परिणाम पेपर I और II के परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके परिणाम बहुत पहले घोषित किए गए थे।